'हर-हर शंभू' (Har Har Shambhu) भजन गायिका फरमानी नाज (Farmani Naaz) का कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध किया तो अब कुछ उसके समर्थन में उतर आए हैं। उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum) के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली (District Coordinator Rao Musharraf Ali) ने कहा कि हम उनके भजन उनके गाने का समर्थन करते हैं ।
नई दिल्ली। ‘हर-हर शंभू’ (Har Har Shambhu) भजन गायिका फरमानी नाज (Farmani Naaz) का कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध किया तो अब कुछ उसके समर्थन में उतर आए हैं। उत्तर प्रदेश के देवबंद में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum) के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली (District Coordinator Rao Musharraf Ali) ने कहा कि हम उनके भजन उनके गाने का समर्थन करते हैं । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum) जल्द ही फरमानी नाज (Farmani Naaz) को सम्मानित करेगा।
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि फरमानी नाज (Farmani Naaz) का मैंने भजन सुना है, उनका भजन मुझे बहुत अच्छा लगा है । मैं उनके भजन का समर्थन करता हूं। उन्होंने कहा कि यह उलेमा दीन जब गौ-हत्या होती है। तब फतवा जारी क्यों नहीं करते हैं?
इन मौलानाओं और इनके फतवों की वजह से हमारे देश में कट्टरवाद फैल रहा है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (Muslim National Forum) के जिला संयोजक राव मुशर्रफ अली ने कहा कि वह सिंगर है और उसे तरह-तरह के भजन भी गाने पड़ेंगे। मोहम्मद रफी साहब (Mohammad Rafi sahab) ने भी बहुत सारे भजन गाये हैं, जो आज मंदिरों में चलते हैं । हम जल्द ही फरमानी नाज (Farmani Naaz) को सम्मानित करेंगे, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच फरमानी नाज का समर्थन करती है।