रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का नाम बदल गया है। रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन (Ayodhya Dham Station) नाम रखने की इच्छा जताई थी।
अयोध्या। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का नाम बदल गया है। रेलवे स्टेशन अब अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पहले निरीक्षण के दौरान अयोध्या धाम स्टेशन (Ayodhya Dham Station) नाम रखने की इच्छा जताई थी। इसके बाद ही ये फैसला लिया गया है।
भाजपा सांसद लल्लू सिंह (BJP MP Lallu Singh) ने सोशल मीडिया पर अयोध्या स्टेशन का नाम बदलने की जानकारी दी है। सोशल मीडिया के जरिए सांसद लल्लू सिंह (MP Lallu Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) को धन्यवाद भी दिया है। अब अयोध्या जंक्शन को अयोध्या धाम जंक्शन (Ayodhya Dham Junction) के नाम से जाना जाएगा।
अयोध्या जंक्शन हुआ “अयोध्या धाम” जंक्शन
भारत के यशस्वी मा॰ प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर #अयोध्या_धाम_जंक्शन कर दिया गया है..
1/2.. pic.twitter.com/WHKpAb5wmO
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल
— Lallu Singh (@LalluSinghBJP) December 27, 2023
रामनगरी की गरिमा के अनुरूप रेलवे ने अयोध्या जंक्शन (Ayodhya Junction) को विस्तार दिया गया है। राममंदिर निर्माण (Ram Temple Construction) के दृष्टिगत रामनगरी में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या जंक्शन (Ayodhya Junction) के पुराने भवन को नया स्वरूप प्रदान किया गया है। करोड़ों रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन भवन को मंदिर के रूप में विकसित किया गया। यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं भी सुनिश्चित की गईं। लिफ्ट एवं स्वचालित सीढ़ियां लगाई गईं।
पीएम मोदी 30 दिसंबर को करेंगे उद्घाटन
अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) को त्रेता युग की आभा को प्रदर्शित करने वाले स्थल के रूप में तैयार किया गया है। इस स्टेशन को देखकर आपको भव्य मंदिर का अहसास होगा। यहां से राम मंदिर करीब एक किलोमीटर दूर है। लगभग 50 हजार यात्रियों की क्षमता इस स्टेशन की है। आगामी 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसका उद्घाटन करेंगे।