HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Cinema Day 2024 पर अनोखा ऑफर, 20 सितंबर को ‘स्त्री 2’ से लेकर ‘तुम्बाड’ की टिकट 99 रुपये में यूं करें बुक टिकट

National Cinema Day 2024 पर अनोखा ऑफर, 20 सितंबर को ‘स्त्री 2’ से लेकर ‘तुम्बाड’ की टिकट 99 रुपये में यूं करें बुक टिकट

National Cinema Day 2024: नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) का तीसरे एडिशन पर 20 सितंबर 2024 को इस बार देशभर के सिनेप्रेमी सिर्फ 99 रुपये में थिएटर में मूवी देखने का मजा ले सकते हैं। 2024 में बॉक्स-ऑफिस पर जमकर फिल्में हिट हुई हैं और लंबे समय के बाद बड़ी संख्या में दर्शकों ने एक बार फिर थिएटर का रुख किया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

National Cinema Day 2024: नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day) का तीसरे एडिशन पर 20 सितंबर 2024 को इस बार देशभर के सिनेप्रेमी सिर्फ 99 रुपये में थिएटर में मूवी देखने का मजा ले सकते हैं। 2024 में बॉक्स-ऑफिस पर जमकर फिल्में हिट हुई हैं और लंबे समय के बाद बड़ी संख्या में दर्शकों ने एक बार फिर थिएटर का रुख किया। इसी सफलता को नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day)  के पर सेलिब्रेट किया जा रहा है और देशभर में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर 99 रुपये में मूवी देखने का ऑफर दिया जा रहा है।

पढ़ें :- केएल राहुल के फैंस के लिए आयी बुरी खबर; इंग्लैंड के खिलाफ दोनों सीरीज में नहीं मिलेगा मौका

आपको बता दें कि यह घोषणा मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने की है। आमतौर पर थिएटर में टिकट की कीमत 250 से 500 रुपये के बीच होती है लेकिन कल यानी 20 सितंबर को सिर्फ 99 रुपये में मूवी का मजा लिया जा सकता है।

99 रुपये में ऐसे बुक करें टिकट

अगर आप नेशनल सिनेमा डे (National Cinema Day)  के दिन 99 रुपये में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे BookMyShow, PayTM और ऑफिशियल सिनेमा चेन की वेबसाइट पर जा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि टिकट बुक करने से पहले यह चेक कर लें कि आपके द्वारा सिलेक्ट किया गया थिएटर इस ऑफर में हिस्सा ले रहा है या नहीं।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) के मुताबिक, PVR, INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, MOVIEMAX, M2K, DELITE जैसे सिनेमा हॉल में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर सिर्फ 99 रुपये में फिल्म देखी जा सकती है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने प्रयागराज में आकाशवाणी के एफएम, रेडियो चैनल का किया शुभारंभ, कहा-महाकुंभ केवल एक आयोजन नहीं बल्कि सनात का गौरव

थिएटर में फिलहाल कई मूवी लगी हैं और आप दोबारा रिलीज हुई हॉरर थ्रिलर फिल्म का ‘तुम्बाड’ का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा हॉरर और कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ और करीना कपूर की द बकिंघम मर्डर देख सकते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...