Navjot Singh Sidhu Resignation: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपना संदेश दिया है। वहीं, पंजाब (Punjab) में आए सियासी भूचाल को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
Navjot Singh Sidhu Resignation: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu ) लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपना संदेश दिया है। वहीं, पंजाब (Punjab) में आए सियासी भूचाल को लेकर कांग्रेस के दिग्गज नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab) का सांसद होने के कारण मैं काफी दुखी हूं। यहां पर बहुत मुश्किलों से शांति आई है। 25 हजार लोगों ने 1980 से 1995 के बीच उग्रवाद के दौरान पंजाब में शांति वापस लाने के लिए खुद को बलिदान कर दिया और इसमें सबसे ज्यादा कांग्रेसी थे।
कांग्रेस (Congress) नेता ने कहा कि मुझे ये कहने में बिल्कुल गुरेज नहीं है कि जिन लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गयी, वो पंजाब को नहीं समझ पाए। चुनाव एक पहलू है पर राष्ट्र हित दूसरा पहलू है। सिद्धू के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि वो अपने लिए जवाब दे सकते हैं।
मैं न तो किसी स्थिति में हूं और न ही ऐसे प्रश्न पर अनुमान लगाना चाहूंगा। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर उन्होंने कहा कि वो सबसे अच्छी स्थिति में हैं। उन्होंने जो भी कहा, वो सही साबित हो रहा है। इस समय पंजाब को सुरक्षित हाथों में रखा जाना चाहिए।