Nawazuddin Siddiqui On The Kerala Story: सुदिप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के रिलीज के बाद बॉलीवुड के लोग दो धड़े में बटे हुए नजर आए। एक ने फिल्म का सपोर्ट किया तो दूसरे की तरफ से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई। इस बीच कई फिल्मी सितारों के भी रिएक्शन्स सामने आए। इसमें एक नाम फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Film director Anurag Kashyap) का भी है।
Nawazuddin Siddiqui On The Kerala Story: सुदिप्तो सेन (Sudipto Sen) के निर्देशन में बनी फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) के रिलीज के बाद बॉलीवुड के लोग दो धड़े में बटे हुए नजर आए। एक ने फिल्म का सपोर्ट किया तो दूसरे की तरफ से फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई। इस बीच कई फिल्मी सितारों के भी रिएक्शन्स सामने आए। इसमें एक नाम फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Film director Anurag Kashyap) का भी है।
अनुराग कश्यप ने द केरल स्टोरी के बैन को गलत बताया था। उनका कहना था कि किसी फिल्म पर बैन लगाना सही नहीं है। अब बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अनुराग कश्यप के बयान को सपोर्ट किया है। हाल ही में उन्होंने एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अनुराग कश्यप के बयान को सही मानते हैं।
अनुराग कश्यप के बयान का समर्थन करने के साथ-साथ उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई फिल्म या फिर नॉवल किसी को आहत कर रही है तो वो गलत है। उन्होंने कहा कि हमलोग फिल्म दर्शकों को या फिर उनकी भावनाओं को चोंट पहुंचाने के लिए नहीं बनाते हैं।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये भी कहा कि हम लोग फिल्म समाजिक एकजुटता को बढ़ाने और लोगों के बीच प्यार के लिए बनाते हैं और उसी तरह करना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन अगर फिल्म लोगों को तोड़ती है तो ये बिल्कुल गलत है। उन्होंने ये भी कहा कि हमें इससे दुनिया को जोड़ना है, तोड़ना नहीं।
कंट्रोवर्सी के बीच द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉराम कर रही है। ये फिल्म 5 मई को थिएटर्स में आई थी और 19 दिनों के अंदर इस फिल्म ने 206 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है।
इस फिल्म में दिखेंगे नवाजुद्दीन
बहरहाल, अगर बात नवाजुद्दीन सिद्दीकी की करें तो इन दिनों वो फिल्म जोगिरा सारा रा रा को लेकर खबरों का हिस्सा हैं। ये फिल्म 26 मई को रिलीज हो रही है, जिसमें नेहा शर्मा उनके साथ नजर आने वाली हैं।