नया साल के स्वागत के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है। नया साल को कई लोग मंदिर जाते है अपने ईष्ट की पूजा अर्चना करते है तो कुछ लोग धार्मिक अनुष्ठान कराते है। ताकि उनका पूरा साल खुशहाल बीते और घर में सुख समृद्धि और लक्ष्मी का वास हो। ज्योतिषाचार्य़ राधाकांत वत्स ने नये साल के मौके पर कुछ उपाय बताएं हैं।
Naye Saal ke Totke: नया साल के स्वागत के लिए बहुत कम समय बचा हुआ है। नया साल को कई लोग मंदिर जाते है अपने ईष्ट की पूजा अर्चना करते है तो कुछ लोग धार्मिक अनुष्ठान कराते है। ताकि उनका पूरा साल खुशहाल बीते और घर में सुख समृद्धि और लक्ष्मी का वास हो। ज्योतिषाचार्य़ राधाकांत वत्स ने नये साल के मौके पर कुछ उपाय बताएं हैं।
जिसे फॉलो करके आप नए साल में करके पूरा साल शुभ और मां लक्ष्मी की विशेष कृपा पा सकते है। अगर आप जॉब करते है और इस क्षेत्र में तरक्की चाहते हैं तो नए साल के पहले दिन स्नान करके पूजा पाठ करें और अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं। केसर का तिलक लगाने से नौकरी पेशा में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं।
वहीं अगर आप पूरा साल घर में सुख समृद्धि और शांति चाहते है तो नए साल के दिन अधिक से अधिक हरे रंग का इस्तेमाल करें। इस दिन आप पौधे या फिर तुलसी का पौधा भी लगा सकती है। नये साल के मौके पर अपने इष्ट देव की पूजा करें और सूर्य भगवान को अर्घ्य दें और मंत्रों का जाप करें।
इससे साल भर सूर्य भगवान की विशेष कृपा बनी रहेगी। सौभाग्य और जीवन में सफलता प्राप्त होगी। इसके अलावा नये साल के दिन नारियल खरीद कर घर में पूजा अर्चना करें और घर के मुख्य दरवाजे पर इसे जरुर फोड़े। इसके बाद नारियल से निकले जल को पूरे घर में छिड़के। ऐसा करने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी। आप कपूर जलाकर इसकी आरती भी पूरे घर में घुमा सकती हैं।