HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NDA Meeting: ​विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा-जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो…

NDA Meeting: ​विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा-जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो…

पीएम ने कहा कि, जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो वो गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

NDA Meeting: लोकसभा चुनाव 2024  (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के जवाब में एनडीए की अहम बैठक हुई। इस बैठक में 36 दल शामिल हुए। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भी उपस्थित हैं। बैठक के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, NDA के 25 वर्षों की इस यात्रा के साथ एक और संयोग जुड़ा है। ये वह समय है, जब हमारा देश आने वाले 25 वर्षों में एक बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कदम बढ़ा रहा है। ये लक्ष्य विकसित भारत का है, आत्मनिर्भर भारत का है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट

इस दौरान उन्होंने एनडीए का मतलब है-एन से न्यू इंडिया, डी से डेवलप नेशन और ए से एसपिरेशनल पीपल विजन। सभी विश्वास एनडीए पर है। अर्थशास्त्री से लेकर कई अहम लोग भी यही मानते हैं। सरकारें बहुमत से बनती हैं, लेकिन देश सबके प्रयास से चलता है। ऐसे में एनडीए सबके प्रयास के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी गठबंधन नकारात्मकता के साथे बने वह कभी सफल नहीं हो पाए। अतीत में कांग्रेस ने कई सरकारें बनाई और बिगाड़ी। कांग्रेस ने गठबंधन का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।

इन सब के बीच एनडीए का गठन किया गया। एनडीए किसी के विरोध के लिए या किसी को सत्ता से हटाने के लिए नहीं बना था, इसका गठन देश में स्थिरता लाने के लिए किया गया था। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि, जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने हमेशा सकारात्मक राजनीति की। हमने कभी जनादेश का अपमान नहीं किया। हमने सरकारों का विरोध करने के लिए कभी भी विदेशी मदद नहीं मांगी। हम विपक्ष में रहे लेकिन देश के विकास में न रोड़े अटकाए और न ही रूकावट बने।

पीएम ने कहा कि, जब गठबंधन सत्ता की मजबूरी का हो, जब गठबंधन भ्रष्टाचार की नीयत से हो, जब गठबंधन परिवारवाद की नीति पर आधारित हो, जब गठबंधन जातिवाद और क्षेत्रवाद को ध्यान में रखकर किया गया हो तो वो गठबंधन देश का बहुत नुकसान करता है।

पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन पर मोदी सरकार का यूटर्न, कल लोकसभा में नहीं पेश होगा बिल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...