Neel Nanda Passes Away : भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा (Indian origin standup comedian Neel Nanda) का निधन हो गया है। वे महज 32 वर्ष के थे। नील नंदा (Neel Nanda) के मैनेजर ग्रेग वीस ने एक बयान में कहा कि 'मैं इससे बहुत हैरान और दुखी हूं'।
Neel Nanda Passes Away : भारतीय मूल के स्टैंडअप कॉमेडियन नील नंदा (Indian origin standup comedian Neel Nanda) का निधन हो गया है। वे महज 32 वर्ष के थे। नील नंदा (Neel Nanda) के मैनेजर ग्रेग वीस ने एक बयान में कहा कि ‘मैं इससे बहुत हैरान और दुखी हूं’। बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन (Standup Comedian) की मौत का कारण अभी सार्वजनिक रूप से साझा नहीं किया गया है। नील, ‘जिमी किमेल लाइव!’ और ‘कॉमेडी सेंट्रल’ के लिए चर्चित रहे।
शोक में डूबे कॉमेडियन के फैंस
नील नंदा (Neel Nanda) के मैनेजर ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि वे एक अद्भुत हास्य अभिनेता और एक बेहतर इंसान थे। उनके सामने पूरी दुनिया थी’। नील नंदा के आकस्मिक निधन से उनके चाहने वालों को तगड़ा झटका लगा है। फैंस और परिचित उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
मारियो एड्रियन ने लिखा नोट
हाल ही में नंदा के साथ परफॉर्म करने वाले साथी हास्य अभिनेता मारियो एड्रियन (Comedian Mario Adrian) ने नील के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने लिखा, ‘मैंने पिछले हफ्ते कनाडा में उनके साथ शो किया था और मैं बहुत दुखी हूं। हम केवल इसी साल मिले थे, लेकिन उनके साथ बिताए गए थोड़े से समय में ही वे मेरी जिंदगी में बहुत सारी रोशनी और पॉजिटिविटी लेकर आए’।
कॉमेडियन का जाना दिल तोड़ने वाला
उन्होंने आगे लिखा कि नील एक शानदार कॉमेडी एक्टर थे। उन्होंने हमेशा अपने आस-पास के लोगों को ऊपर उठाने का प्रयास किया। मैं आभारी हूं कि मुझे उनसे मिलने का मौका मिला। उनके परिवार और चाहने वालों को ये दुख सहने की शक्ति मिले’। स्टैंडअप कॉमेडियन डेन कुक (Standup Comedian Dane Cook) ने भी नील नंदा (Neel Nanda)के निधन पर शोक व्यक्त किया है और लिखा है, ‘मैं नील नंदा (Neel Nanda) को पर्सनली नहीं जानता था, लेकिन उनका जाना दिल तोड़ने वाला है’।