HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Nepal’s Yeti Airlines plane crash : नेपाल में 72 सीटों वाले विमान में सवार देखें यात्रियों की लिस्ट , फ्लाइट में 5 भारतीय भी थे सवार

Nepal’s Yeti Airlines plane crash : नेपाल में 72 सीटों वाले विमान में सवार देखें यात्रियों की लिस्ट , फ्लाइट में 5 भारतीय भी थे सवार

Nepal’s Yeti Airlines plane crash : नेपाल में रविवार सुबह हुए दर्दनाक विमान हादसे में अब तक42 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। राहत और बचाव कार्य के बीच जानकारी सामने आई है कि क्रैश होने वाले विमान में 5 भारतीय नागरिक भी सवार थे। प्लेन में कुल 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे। नेपाल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Nepal’s Yeti Airlines plane crash : नेपाल में रविवार सुबह हुए दर्दनाक विमान हादसे में अब तक 42 यात्रियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। राहत और बचाव कार्य के बीच जानकारी सामने आई है कि क्रैश होने वाले विमान में 5 भारतीय नागरिक भी सवार थे। प्लेन में कुल 68 यात्री और 4 क्रू मेंबर थे। नेपाल पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद कर रहे हैं।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

जानकारी के मुताबिक यति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। ये विमान 72 सीटर था। पोखरा के समीप पहुंचते ही विमान क्रैश हो गया। नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई।

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

एजेंसी के मुताबिक प्लेन में 5 भारतीय, 53 नेपाली, 4 रूसी, 2 साउथ कोरिया, 1 आयरलैंड, 1 अर्जेंटीना और एक फ्रांस का नागरिक सवार था। नेपाल की एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कहा गया है कि विमान हादसा मौसम नहीं, बल्कि तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है।

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने इमरजेंसी मीटिंग के बाद सीधे काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पहुंचे हैं। पीएम प्रचंड और गृह मंत्री रवि लामिछाने काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचकर सीधे कंट्रोल रूम में पहुंचे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री त्रिभुवन एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में पहुंचकर ताजा हालात पर नजर रखे हुए हैं।

पढ़ें :- "गब्बर सिंह टैक्स" कहें या "गृहस्थी सत्यानाश टैक्स"....कांग्रेस अध्यक्ष ने GST को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...