HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. नेतन्याहू ने हमास-इजरायल युद्ध को बताया आजादी की दूसरी लड़ाई, अबतक 9000 लोगों की मौत

नेतन्याहू ने हमास-इजरायल युद्ध को बताया आजादी की दूसरी लड़ाई, अबतक 9000 लोगों की मौत

Hamas-Israel War: बीते तीन हफ्ते से इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध (Hamas-Israel War) में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार पहुंच गया है। इस युद्ध में इजरायल की ओर से हमास के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) ने इस संघर्ष को आजादी की दूसरी लड़ाई बताया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Hamas-Israel War: बीते तीन हफ्ते से इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध (Hamas-Israel War) में मरने वालों का आंकड़ा 9000 को पार पहुंच गया है। इस युद्ध में इजरायल की ओर से हमास के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं। वहीं, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) ने इस संघर्ष को आजादी की दूसरी लड़ाई बताया है।

पढ़ें :- हमास चीफ याह्य सिनवार को ढेर करने के बाद इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू बोले-जंग तो कल खत्म कर दें, बस मान ले एक शर्त

नेतन्याहू ने कहा कि गाजा की जंग लंबी और मुश्किलों भरी होगी लेकिन वह इसके लिए तैयार हैं। यह उनकी आजादी की दूसरी लड़ाई है। वह अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ेंगे।  हम लड़ेंगे और पीछे नहीं हटेंगे। शुक्रवार आधीरात को गाजा पर एयरस्ट्राइक (Airstrike) को लेकर उन्होंने कहा कि कल शाम को हमारी सेना गाजा में घुसी। यह इस युद्ध के दूसरे चरण की शुरुआत है, जिसका मकसद हमास की सेना की बर्बादी और बंधक बनाए गए इजरायली नागरिकों को सकुशल वापस लाना है।

इजरायली पीएम ने कहा कि उन्होंने ग्राउंड ऑपरेशन का विस्तार करने का फैसला वॉर कैबिनेट और सिक्योरिटी कैबिनेट की बैठक में सर्वसम्मति से लिया। उन्होंने कहा कि उनके कमांडर्स और जवान, दुश्मन के इलाके में लड़ रहे हैं लेकिन उन्हें पता है कि उनकी सरकार और जनता उनके साथ है।

बता दें कि इजरायली की से गाजा पर लगातार हवाई हमले किए जा रहे हैं जिसमें मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 7703 हो गई है जबकि हमास के हमलों में अब तक 1400 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई है।

पढ़ें :- Video: हमास चीफ याह्या सिनवार की मौत से ठीक पहले का वीडियो आया सामने; घायल हालत में ड्रोन पर हमला करता दिखा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...