इजरायल (Israel) ने हमास के सुप्रीम कमांडर याह्य सिनवार (Hamas Supreme Commander Yahya Sinwar) को गुरुवार को ढेर कर दिया है। ड्रोन अटैक (Drone Attack) के जरिए सिनवार को इजरायल ने मार गिराया है। यही नहीं मौत के बाद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दिखता है कि किस तरह से सिनवार को मारा गया।
तेल अवीव। इजरायल (Israel) ने हमास के सुप्रीम कमांडर याह्य सिनवार (Hamas Supreme Commander Yahya Sinwar) को गुरुवार को ढेर कर दिया है। ड्रोन अटैक (Drone Attack) के जरिए सिनवार को इजरायल ने मार गिराया है। यही नहीं मौत के बाद की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें दिखता है कि किस तरह से सिनवार को मारा गया। इसी बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यदि हमास (Hamas) हथियार डाल दे और सभी यहूदी बंधकों को रिहा कर दे तो जंग समाप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि यदि हमास (Hamas) हमारी इस पेशकश को मान ले तो जंग कल ही खत्म हो जाएगी।
Yahya Sinwar is dead.
He was killed in Rafah by the brave soldiers of the Israel Defense Forces.
While this is not the end of the war in Gaza, it's the beginning of the end. pic.twitter.com/C6wAaLH1YW
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 17, 2024
पढ़ें :- गाजा से जिंदा बची यजीदी महिला ने सुनायी ISIS आतंकियों की खौफनाक दास्तां; बोली- हमें मासूम बच्चों का मांस खिलाया गया
उन्होंने कहा कि इजरायल दोहराता रहा है कि बीते साल 7 अक्टूबर को उसके यहां हुए भीषण हमले का मास्टरमाइंड याह्य सिनवार ही था। उसकी मौत का वीडियो शेयर करते हुए नेतन्याहू ने एक्स पर लिखा कि ‘याह्य सिनवार (Yahya Sinwar) मर चुका है। उसे हमारे बहादुर सैनिकों ने राफा में मार गिराया। अभी यह गाजा की युद्ध खत्म होने का टाइम नहीं है बल्कि हमास के खात्मे की शुरुआत है। गाजा के लोगों के लिए मेरा एक सिंपल सा संदेश है- यह जंग तो कल ही खत्म हो सकती है। यदि हमास (Hamas) हथियार डाल दे और बंधक बनाए गए हमारे लोगों को छोड़ दे।
חיסלנו את סינוואר. pic.twitter.com/rq7qGRewzo
— Benjamin Netanyahu – בנימין נתניהו (@netanyahu) October 17, 2024
सिनवार को मार गिराने के साथ ही इजरायल ने दावा किया है कि दो और आतंकी मारे गए हैं। पीएम नेतन्याहू ने दावा किया कि हमास (Hamas) ने अब भी गाजा में 101 इजरायली लोगों को बंधक बना रखा है। इनमें से कई नागरिक 23 अलग-अलग देशों के हैं। नेतन्याहू ने कहा कि हमास (Hamas) ने गाजा में 101 लोगों को बंधक बना रखा है। ये कुल 23 देशों के रहने वाले हैं। इजरायल इन लोगों को घर वापस लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है। हम सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई की गारंटी देते हैं।’ उन्होंने हमास आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि इजरायल न्याय करने में यकीन रखता है। हम ऐसे किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे, जिसने हमारे लोगों पर अत्याचार किए हैं।