HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में लॉन्चिंग को तैयार नई दमदार Ford Figo AT, जानें कार की खासियतें

भारत में लॉन्चिंग को तैयार नई दमदार Ford Figo AT, जानें कार की खासियतें

अमेरिकन कार निर्माता कंपनी Ford आगामी 22 जुलाई को अपनी दमदार हैचबैक Figo AT को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ट्विटर पर इस कार की झलक भी दिखा दी है जिससे ये समझ में आ रहा है कि ये कार पहले से स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करने जा रही है साथ हे साथ इसमें ग्राहकों को काई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। अमेरिकन कार निर्माता कंपनी Ford आगामी 22 जुलाई को अपनी दमदार हैचबैक Figo AT को लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने ट्विटर पर इस कार की झलक भी दिखा दी है जिससे ये समझ में आ रहा है कि ये कार पहले से स्टाइलिश अंदाज में एंट्री करने जा रही है साथ हे साथ इसमें ग्राहकों को काई सारे अपडेट्स देखने को मिलेंगे। मौजूदा समय में भारत के अंदर सिर्फ फोर्ड के मैनुअल मॉडल की बिक्री की जा रही है लेकिन इस कार को पसंद करने वाले ग्राहक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी Figo की ड्राइविंग का लुत्फ़ ले सकेंगे।

पढ़ें :- Maruti Jimny transformed into G-Wagen : मारुति जिम्नी को जी-वैगन क्लोन में बदला गया,जानें डिजाइन और  कीमत  

हालांकि कंपनी ने नई फोर्ड को टीज जरूर किया है लेकिन इसपर कवर लगा हुए है और सिर्फ इसके फ्रंट फेस की ही थोड़ी झलक दिखाई दे रही है। फिरभी ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कार में ग्राहकों को डिजाइन अपडेट्स और इंटीरियर अपडेट्स देखने को मिलेंगे और ये कार एक फ्रेश लुक ऑफर करेगी। नई फोर्ड को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...