HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. NIA ने छापेमारी कर ISIS की बड़ी साजिश का खुलासा, 13 अरेस्ट

NIA ने छापेमारी कर ISIS की बड़ी साजिश का खुलासा, 13 अरेस्ट

NIA raid in Maharashtra and Karnataka: केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए (NIA) की टीमों ने शनिवार सुबह-सुबह इस्लामिक स्टेट (ISIS) की आतंकी साजिश मामले में छापेमारी की है। यह छापेमारी महाराष्ट्र और कर्नाटक में 41 ठिकानों पर की गयी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में अभी भी छापेमारी जारी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

NIA raid in Maharashtra and Karnataka: केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसी एनआईए (NIA) की टीमों ने शनिवार सुबह-सुबह इस्लामिक स्टेट (ISIS) की आतंकी साजिश मामले में छापेमारी की है। यह छापेमारी महाराष्ट्र और कर्नाटक में 41 ठिकानों पर की गयी है। इसके अलावा महाराष्ट्र के कई इलाकों में अभी भी छापेमारी जारी है।

पढ़ें :- Breaking : बेंगलुरु आतंकी मामले में वॉन्टेड लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी सलमान गिरफ्तार, रवांडा ने किया प्रत्यर्पित

सूत्रों की माने तो एनआईए (NIA) ने इंटरनेशनल कनेक्शन (International Connection) और चल रहे मामले के पीछे आईएसआईएस (ISIS) के होने की एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध लोगों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क ने आईएसआईएस (ISIS) के स्वयंभू खलीफा के प्रति निष्ठा की शपथ ली। उन्हें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के निर्माण में शामिल पाया गया। टवर्क का इरादा भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देना था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...