कोरोना की दूसरी लहर का कर्व थोड़ा घटता दिख रहा है. वहीं, वैश्विक बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में तेजी दिखी है.
सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों की शुरुआत, हरे निशान में हुई है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना की दूसरी लहर का कर्व थोड़ा घटता दिख रहा है. रोजाना के नए मामले कम हो रहे हैं. वहीं, वैश्विक बाजारों से भी आज अच्छे संकेत मिले हैं, जिसके चलते शेयर बाजार में तेजी दिखी है. आज बीएसई सेंसेक्स में 260 से ज्यादा अंकों का उछाल आया है, वहीं निफ्टी 14,700 के ऊपर खुला है.
ओपनिंग में सेंसेक्स 264.38 अंकों यानी 0.54% की उछाल के साथ 48996.93 के लेवल पर खुला और निफ्टी 76 अंकों यानी 0.52% की बढ़त लेकर 14753.80 के लेवल पर खुला. 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में कुल 23 शेयर हरे निशान में खुले हैं. ओपनिंग में कुल 1296 शेयरों में तेजी दर्ज हुई है, 264 शेयरों में गिरावट आई है और 75 में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
बता दें कि पिछले हफ्ते शेयर बाजार में काफी गिरावट दर्ज हुई थी. पिछले हफ्ते के कारोबार के बाद देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह संयुक्त रूप से 1,13,074.57 करोड़ रुपए की कमी आई. इसमें सर्वाधिक नुकसान में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और एचडीएफसी बैंक रहे. शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से केवल दो- रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारतीय स्टेट बैंक साप्ताहिक आधार पर लाभ में रहे.