HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नये साल की शुरुआत से गुलजार होगा नाइट बाजार, 54 वेंडर्स को किया गया चिह्नित 

नये साल की शुरुआत से गुलजार होगा नाइट बाजार, 54 वेंडर्स को किया गया चिह्नित 

2023 जनवरी में काशी की कला संस्कृति के साथ लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार गुलजार होगा। इसके लिए 99 दुकानों के लिए 134 आवेदन आए हैं। इनमें से सर्वे कर 54 वेंडर्स को चिह्नित कर लिया गया।  

By प्रिया सिंह 
Updated Date

2023 जनवरी में काशी की कला संस्कृति के साथ लहरतारा-चौकाघाट फ्लाईओवर के नीचे नाइट बाजार गुलजार होगा। इसके लिए 99 दुकानों के लिए 134 आवेदन आए हैं। इनमें से सर्वे कर 54 वेंडर्स को चिह्नित कर लिया गया।

पढ़ें :- Mayawati Birthday Gift : सरकारी खजाने से हाथियों की मूर्ति लगवाने के 16 साल पुराने केस में कोर्ट से 'सुप्रीम राहत'

बताया जा रहा है कि इस बाजार को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सरकार ने 10 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। यह ऐसा बाजार होगा, जहां सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी।

दीवारों पर कला, धर्म और संस्कृति को दर्शाती पेंटिंग हैं। सार्वजनिक सुविधा के उद्देश्य से शौचालय, पेयजल, बेंच, कूड़ेदान, सूचना कियोस्क आदि जैसी सुविधाएं भी स्थापित की गई हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...