HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के लिए निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने फिल्मी अंदाज में मांगे वोट –

भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के लिए निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने फिल्मी अंदाज में मांगे वोट –

भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के लिए निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने फिल्मी अंदाज में मांगे वोट -

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के लिए मतदान एक जून को होना है. इसको लेकर के केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा दी है. बुधवार सुबह गृह मंत्री अमित शाह ने पंकज चौधरी के लिए जनसभा संबोधित किया. इसके बाद आजमगढ़ के सांसद और भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ भोजपुरी फिल्म की हीरोइन आम्रपाली दुबे भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के साथ रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने फिल्मी गाने सुनाकर लोगों का मनोरंजन किया.

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने कहा कि हम दोनों आप लोगों से पंकज भैया के लिए वोट मांगने आए हैं. इस दौरान उन्होंने कई जगह देखतानी मीठी मीठी मुस्की तू मारा तारा, टुक टुक काहे निहारा तारा, काथी तोरा मन में सांवरिया हो…’हटे हटावले ना हटे नजरिया हो, जन मारे जान हमर मारून कलर सड़िया हो..मन कर कस लिहिं भरि अकवरिया हो, जन मारे जान हमर मारून कलर सड़िया हो..मरून कलर सड़िया जैसे गीत सुनाए. इस दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने भी गाने के माध्यम से लोगों का ध्यान खींचा.

भोजपुरी फिल्म स्टार दिनेश लाल निरहुआ और फिल्म अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का रोड शो परतावल से शुरू हुआ. इसके बाद रोड शो भिटोली, शिकारपुर, सिसवा होते हुए निचलौल में संपन्न हुआ. इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और सांसद पंकज चौधरी भी मौजूद रहे. रोड शो में कई विधायक और उनके कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान कई चौराहे पर दोनों फिल्म स्टारों और पंकज चौधरी का स्वागत भी हुआ.

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया कि रिपोर्ट

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...