राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) के वार्षिक सम्मेलन में वाहन कंपनियों से अनुरोध किया की वह छोटी गाडिंया खरीदनें वाले ग्राहको के सुरक्षा को लेकर ध्यान दें।
राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA) के वार्षिक सम्मेलन में वाहन कंपनियों से अनुरोध किया की वह छोटी गाडिंया खरीदनें वाले ग्राहको के सुरक्षा को लेकर ध्यान दें।
बताया जा रहा है कि गडकरी ने कहा कि भारत में वाहन बेचने वाली ज्यादातर कंपनियां दुनिया भर में पहले से ही 6 एयरबैग वाली कारों का निर्यात कर रही हैं। अब हम सब को भी इस चीज का पालन करना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि सड़क हादसे में लाखों लोग अपनी जान गवां देते हैं।
इस लिए हमें भी इसके बारे में सोचना चाहिए और साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है एयरबैग्स। एयरबैग एक वाहन अधिभोगी-संयम प्रणाली (inflatable occupant restraint system) है जो वाहन के
टकराने पर चालक और वाहन के डैशबोर्ड या स्टीयरिंग व्हील के बीच एक गुब्बारे की तरह फूलती है।