कोरोना महामारी की दूसरे लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई। सरकार के इस दावे के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। इस बीच मायावती ने इसको लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने इसे पूरी तरह से दुर्भाग्यापूर्ण बतायाा है।
लखनऊ। कोरोना महामारी की दूसरे लहर में ऑक्सीजन की कमी से किसी की मौत नहीं हुई। सरकार के इस दावे के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने में जुटा हुआ है। इस बीच मायावती ने इसको लेकर सरकार को घेरा है। उन्होंने इसे पूरी तरह से दुर्भाग्यापूर्ण बतायाा है।
1. भारत में आक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुई। तो उससे निपटने के लिए केन्द्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी आक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुःखद।
— Mayawati (@Mayawati) July 22, 2021
मायावती ने इसको लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘भारत में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना की दूसरी लहर में खासकर जो अफरातफरी व मौतें आदि हुईं। तो उससे निपटने के लिए केन्द्र सरकार को विदेशी सहायता तक भी लेनी पड़ी, यह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी ऑक्सीजन की कमी से मौतें नहीं होने का दावा करना अति दुर्भाग्यपूर्ण व अति-दुःखद’।
इसके साथ ही उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा लिखा है कि, ‘ऐसे मिथ्या बयानों से जनता में केन्द्र के प्रति अविश्वास भी पैदा हो रहा है कि आगे कोरोना की तीसरी लहर अगर आई तो क्या होगा? जबकि केन्द्र एवं राज्य सरकारों की भी प्राथमिकता व उत्तरदायित्व जनता के प्रति शत-प्रतिशत होना चाहिए व राजनैतिक एंव सरकारी स्वार्थ के प्रति कम’।