HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. ईयरबड्स और नेकबैंड दोनों की तरह काम करेगा ये डिवाइस, सिंगल चार्ज में 80 घंटे तक करें यूज

ईयरबड्स और नेकबैंड दोनों की तरह काम करेगा ये डिवाइस, सिंगल चार्ज में 80 घंटे तक करें यूज

Noise Pure Pods Launch Date in India: टेक ब्रांड नॉइस इंडियन मार्केट में पहले ओपन वायरलेस स्टीरियो (Open Wireless Stereo) ईयरपोड्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने नए डिवाइस Noise Pure Pods को 19 दिसबंर को मार्केट में उतारेगी। इस डिवाइस को ईयरबड्स और नेकबैंड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट को प्री-बुक किया जा सकता है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Noise Pure Pods Launch Date in India: टेक ब्रांड नॉइस इंडियन मार्केट में पहले ओपन वायरलेस स्टीरियो (Open Wireless Stereo) ईयरपोड्स लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी अपने नए डिवाइस Noise Pure Pods को 19 दिसबंर को मार्केट में उतारेगी। इस डिवाइस को ईयरबड्स और नेकबैंड की तरह इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस प्रोडक्ट को प्री-बुक किया जा सकता है।

पढ़ें :- 7000mAh बैटरी वाले Redmi K80 Ultra की लॉन्च डेट आयी सामने! इन खूबियों के साथ होगी एंट्री

Noise Pure Pods अलग होने वाले बैंड (detachable band) के साथ आते हैं। जिसके साथ डिवाइस को ईयरबड और नेकबैंड की तरह इस्तेमाल सकते हैं। ईयरबड्स 16mm डायनैमिक ड्राइवर के साथ आते हैं और इसे नॉइस की एयरवेव टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। इसमें यूजर को टच कंट्रोल सपोर्ट मिलेगा, जिसकी मदद से कॉल्स और म्यूजिक के लिए फोन को इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं होती।

Pure Pods ईयरबड्स ईएनसी (Environmental Noise Cancellation) सपोर्ट के साथ क्वाड माइक अरेंजमेंट के साथ आते हैं। इसके अलावा फास्ट पेयरिंग और स्मूद कनेक्टिविटी के लिए Pure Pods ईयरबड्स Bluetooth 5.3 मिलेगा। कंपनी का दावा है कि बड्स सिंगल चार्ज में 80 घंटे तक काम करते हैं। इसी के साथ मात्र 10 मिनट की चार्जिंग से बड्स 180 मिनट तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Noise Pure Pods को 499 रुपये में प्री-बुक किया जा सकता है। Pure Pods को प्री-बुकिंग पर कंपनी 800 रुपये का ऑफ दे रही है। इसके अलावा Pure Pods की बुकिंग पर ग्राहक Pro 5 smartwatch series पर 1000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। Pure Pods को कंपनी 2,999 रुपये में पेश कर रही है। बड्स को Power Black और Zen Beige कलर में खरीदा जा सकेगा। पोड्स को 19 दिसंबर को फ्लिपकार्ट और gonoise.com से खरीदा जा सकेगा।

पढ़ें :- SpaDeX Docking Update: इसरो एक और इतिहास रचने के करीब; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...