HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. November-December Shubh Muhurat : ये हैं नवंबर-दिसंबर के शुभ मुहूर्त, नये काम के लिए लाभकारी समय है

November-December Shubh Muhurat : ये हैं नवंबर-दिसंबर के शुभ मुहूर्त, नये काम के लिए लाभकारी समय है

नये सामान की खरीददारी के लिए मुहूर्त देखने की परंपरा बहुत पुरानी है। मुहूर्त देखकर नये काम का शुभारंभ करने से से नया काम केवल शुभ परिणाम देता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

November-December shubh muhurat : नये सामान की खरीददारी के लिए मुहूर्त देखने की परंपरा बहुत पुरानी है। मुहूर्त देखकर नये काम का शुभारंभ करने से से नया काम केवल शुभ परिणाम देता है। हिंदू पंचांग के अनुसार,देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह होने के साथ ही शादी-विवाह समेत, उद्घाटन, गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। 14 नवंबर 2021 से शुभ मुहूर्त शुरू हो चुके हैं। आइए जानते हैं। साल 2021 के नवंबर और दिसंबर महीने में शादी, गृह प्रवेश आदि के लिए कितने और कौन-कौन से शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat 2021) हैं।

पढ़ें :- 13 जनवरी 2025 का राशिफलः नए बिजनेस की शुरुआत करने के कई मौके मिलेंगे...इन राशियों की आज पूरी होगी मुराद

घर या जमीन खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त
नवंबर में घर या जमीन खरीदने के लिए 2 दिन 25 नवंबर और 26 नवंबर शुभ हैं। वहीं दिसंबर में घर-जमीन खरीदने के लिए 7 शुभ दिन हैं। ये 2 दिसंबर, 3 दिसंबर, 10 दिसंबर, 23 दिसंबर, 24 दिसंबर 30 दिसंबर और 31 दिसंबर हैं।

गाड़ी खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त

नवंबर 2021 में नई गाड़ी खरीदने के लिए 4 दिन शुभ हैं। ये 21 नवंबर, 24 नवंबर, 25 नवंबरऔर 29 नवंबर हैं।

मशीनरी खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त
मशीनरी खरीदी के लिए जनवरी में 6 मुहूर्त हैं। फरवरी में 7, मार्च में 10, अप्रैल में 6, मई में 11 और जून में इसके लिए 9 मुहूर्त रहेंगे। वहीं, जुलाई में 5, अगस्त में 8, सितंबर में 6 और अक्टूबर में 11 मुहूर्त हैं। नवंबर-दिसंबर में इसके 5 और 9 दिन शुभ रहेंगे।

पढ़ें :- Paush Purnima 2025 : पौष पूर्णिमा के दिन घर में इन जगहों जलाएं दीपक , होगा मां लक्ष्मी का आगमन

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...