HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. पत्नी के इजामों पर अब Nawazuddin Siddiqui ने तोड़ी चुप्पी, तो कंगना बोली- ऐसे बेज्जत कर रहें हैं…

पत्नी के इजामों पर अब Nawazuddin Siddiqui ने तोड़ी चुप्पी, तो कंगना बोली- ऐसे बेज्जत कर रहें हैं…

बॉलीवुड स्टार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल  लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रहें हैं. दरअसल, नवाजुद्दीन अपनी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) के इल्जामों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान जारी करने के उपरांत कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का समर्थन किया है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड स्टार एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इन दिनों अपनी पर्सनल  लाइफ को लेकर काफी सुर्ख़ियों में चल रहें हैं. दरअसल, नवाजुद्दीन अपनी पूर्व पत्नी आलिया सिद्दीकी (Alia Siddiqui) के इल्जामों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक बयान जारी करने के उपरांत कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी का समर्थन किया है।

पढ़ें :- Zakir Hussain Death: तबला उस्ताद के निधन से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, स्टार्स ने जताया शोक

आपको बता दें,  सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने लिखा, “बहुत आवश्यकता थी @ नवाजुद्दीन._सिद्दीकी साब (सर)…खामोशी हमेशा हमें शांति नहीं देती…मुझे खुशी है कि आपने यह बयान जारी किया।” नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर  किया।

उनके बयान में बोला गया है, “मेरी चुप्पी की वजह से मुझे हर जगह एक बुरा आदमी बोला जाता है। मैं इसलिए चुप हूं क्योंकि यह सारा तमाशा कहीं न कहीं मेरे छोटे बच्चे पढ़ रहे होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, प्रेस और बहुत सारे लोग वास्तव में एक तरफा और हेरफेर किए गए वीडियो के आधार पर मेरे चरित्र हनन का लुत्फ़ भी उठा रहे है।

कुछ पॉइंट्स हैं जिन्हें मैं व्यक्त करना चाहूंगा – 1. सबसे पहले मैं और आलिया कई सालों से एक साथ नहीं रहते हैं, हम पहले से ही तलाकशुदा हैं लेकिन हमें निश्चित रूप से केवल अपने बच्चों के लिए एक साथ रहना पड़ रहा था।”

पढ़ें :- Sedition Case : बीजेपी सांसद फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत एमपी एमएलए कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर, अब 18 दिसंबर को होगी पेशी

उनके बयान का एक भाग यह भी पढ़ा, “वह केवल और पैसा चाहती है और इसलिए मुझ पर और मेरी मां पर कई केस दर्ज किए हैं और यह उसकी दिनचर्या है, उसने अतीत में भी ऐसा ही किया है और अपनी मांग के अनुसार भुगतान किए जाने पर केस वापस भी लेती है।” यह पहली बार नहीं है जब कंगना नवाजुद्दीन के समर्थन में उतर चुकी है। पिछले माह आलिया ने अपने पूर्व पति के साथ घर के गेट के बाहर खड़े होने पर अपने मौखिक विवाद का एक हालिया वीडियो पोस्ट किया था।


उस वक़्त\ भी कंगना ने लिखते हुए कहा है, “इतना दुख हो रहा है ये सब देख के…नवाज साब को उनके घर के बाहर ऐसे बेजज्त कर रहे है…उन्होंने अपना सब कुछ फैमिली को दे दिया, कई वर्ष रेंट पर रहे रिक्शा में टीडब्ल्यूएस की शूट पे आते अभी बीते वर्ष तो ये बंगला? इन सब को देखकर उदास… वह टीडब्ल्यूएस की शूटिंग के लिए रिक्शा लिया करते थे। बीते वर्ष ही उन्होंने यह बंगला खरीदा था और अब उनकी पूर्व पत्नी इस पर दावा करने आई हैं..बहुत दुख की बात है।” टीडब्ल्यूएस नवाजुद्दीन की आने वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...