HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. अंतरिक्ष तक पहुंचाएगा गाय का गोबर, जापान ने LBM पर किया सफल प्रयोग

अंतरिक्ष तक पहुंचाएगा गाय का गोबर, जापान ने LBM पर किया सफल प्रयोग

Japan Successful Experiment on LBM: गाय के गोबर का इस्तेमाल जैव उर्वरक, देशी खाद, रसोई गैस जैसी कई कामों में किया जाता रहा है। लेकिन इसके जरिये रॉकेट को भी अंतरिक्ष में भेजना संभव है। दरअसल, जापान (Japan) में गाय के गोबर से मिलने वाले तरल मीथेन गैस (Liquid Methane Gas) से संचालित एक नए किस्म के रॉकेट इंजन (Rocket Engine) का सफल परीक्षण किया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Japan Successful Experiment on LBM: गाय के गोबर का इस्तेमाल जैव उर्वरक, देशी खाद, रसोई गैस जैसी कई कामों में किया जाता रहा है। लेकिन इसके जरिये रॉकेट को भी अंतरिक्ष में भेजना संभव है। दरअसल, जापान (Japan) में गाय के गोबर से मिलने वाले तरल मीथेन गैस (Liquid Methane Gas) से संचालित एक नए किस्म के रॉकेट इंजन (Rocket Engine) का सफल परीक्षण किया गया है।

पढ़ें :- Israel Hezbollah War : इजरायल ने हिजबुल्लाह के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अफीफ को मार गिराने की पुष्टि की

स्टार्टअप इंटरस्टेलर टेक्नोलॉजीज इंक (IST) की ओर से एक बयान के मुताबिक, रॉकेट इंजन (Rocket Engine), जिसे ज़ीरो कहा जाता है, का जापान के होक्काइडो स्पेसपोर्ट में 10 सेकंड तक “स्थैतिक अग्नि परीक्षण” किया गया है। कंपनी ने कहा कि छोटे उपग्रह प्रक्षेपण यान यानी जीरो, लिक्विड बायोमीथेन (Liquid biomethane-LBM) द्वारा संचालित है, जोकि पशुओं के गोबर से प्राप्त होता है। IST ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रॉकेट इंजन के परीक्षण का फुटेज साझा किया है।

पढ़ें :- Pakistan lockdown Due to Air Pollution : लाहौर और मुल्तान में हवा बनी ‘मौत’ AQI 2000 पार, स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

कंपनी ने कहा कि यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) द्वारा इस तरह का रॉकेट इंजन विकसित करने के बाद किसी निजी कंपनी द्वारा पहली बार इस तरह का LBM ईंधन  तैयार किया गया है। कंपनी इसे रॉकेट इंजन साइंस के विकास में मील का पत्थर मान रही है। उनका कहना है कि ऐसा विश्व में पहली बार हुआ है।

कंपनी को उम्मीद जताई है कि LBM का इस्तेमाल करने से ना सिर्फ रॉकेट इंजन के ईंधन का एक नया विकल्प मिलेगा, बल्कि जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी यह मील का पत्थर साबित हो सकेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...