HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी की शादियों में अब ‘बाबा के बुलडोजर’ का दिखा जलवा, नवविवाहित जोड़ों ने कही ये बड़ी बात

यूपी की शादियों में अब ‘बाबा के बुलडोजर’ का दिखा जलवा, नवविवाहित जोड़ों ने कही ये बड़ी बात

यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections)में यूपी के सीएम योगी को विपक्ष ने बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba ) का तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ा, लेकिन विपक्ष के तंज को दरकिनार कर सीएम योगी (CM Yogi )को 2022 के चुनाव में जनता ने सर आंखों पर बैठाया। परिणाम यह हुआ कि बीजेपी गठबंधन (BJP Alliance) को यूपी की जनता ने 273 सीटें देते हुए बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba ) की दोबारा ताजपोशी का रास्ता साफ कर दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections)में यूपी के सीएम योगी को विपक्ष ने बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba ) का तंज कसने में कोई कसर नहीं छोड़ा, लेकिन विपक्ष के तंज को दरकिनार कर सीएम योगी (CM Yogi )को 2022 के चुनाव में जनता ने सर आंखों पर बैठाया। परिणाम यह हुआ कि बीजेपी गठबंधन (BJP Alliance) को यूपी की जनता ने 273 सीटें देते हुए बुलडोजर बाबा (Bulldozer Baba ) की दोबारा ताजपोशी का रास्ता साफ कर दिया।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

इसके बाद बीते 25 मार्च को सीएम योगी आदित्यनाथ दोबारा सत्तारूढ़ हो गए हैं। यूपी में योगी सरकार की वापसी के बाद बुलडोजर (Bulldozer)  का जलवा बढ़ता जा रहा है। चुनाव के बाद जहां अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चल रहा है। तो शादियों में लोग एक-दूसरे को ‘बुलडोजर’ (Bulldozer) गिफ्ट दे रहे हैं। बता दें कि आपने शादियों में तमाम तोहफे दूल्हा-दुल्हन को देते देखें होंगे, लेकिन अब उत्तर प्रदेश में नवविवाहित जोड़ों (Newly Married Couples) को ‘बाबा का बुलडोजर’ (Baba’s Bulldozer) भेंट किया जाने लगा है।

संगम नगरी में सोमवार को चौरसिया समाज ने नौ जोड़ो का सामूहिक विवाह करवाया है। इन नवविवाहितों को उपहार के रूप में बुलडोजर स्वरूप प्लास्टिक का खिलौना भेंट किया गया। वहीं ‘बाबा का बुलडोजर’ (Baba’s Bulldozer) पाकर नए जोड़े भी बेहद खुश होकर गलत काम को न सहने की बात कह रहे है। उत्तर प्रदेश में अपराधियों और माफियाओं पर योगी सरकार कहर बनकर टूटी थी। 2022 के विधानसभा चुनाव में बुलडोज़र बाबा (Baba Bulldozer) खूब छाये थे।

योगी सरकार (Yogi Government) दोबारा सत्ता में आई तो उसका असर ऐसा हुआ कि शादियों में बुलडोज़र गिफ्ट में दिए जाने लगे है। प्रयागराज में चौरसिया समाज के लोगों ने नौ जोड़ो का सामूहिक विवाह का आयोजन कराया था। ‘बाबा का बुलडोजर’ (Baba’s Bulldozer) माफियाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद अब वो प्रतीक बन गया है, जिसकी मिसाल अब सालों तक दी जाएंगी।

पढ़ें :- पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले के साथ बड़ा हादसा, बाइक सवार को बचाने में पलटी बुलेरो

इस कार्यक्रम में दोबारा कैबिनेट मंत्री बने नन्द गोपाल गुप्ता की पत्नी मेयर अभिलाषा गुप्ता नन्दी और किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर समेत चौरसिया समाज के कई पदाधिकारी भी शामिल हुए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...