Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. अब पीड़ितों को जुल्म की फोटो लेने के लिए तैयार रहना चाहिए…बृजभूषण सिंह मामले को लेकर कपिल सिब्बल का निशाना

अब पीड़ितों को जुल्म की फोटो लेने के लिए तैयार रहना चाहिए…बृजभूषण सिंह मामले को लेकर कपिल सिब्बल का निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग पहलवान कर रहे हैं। इसको लेकर वो धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में विपक्षी दल का भी पहलवानों का साथ मिल रहा है। विपक्ष भी लगातार सरकार को घेरते हुए बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इस बीच राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने बृजभूषण ​शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के मामले को लेकर सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- एके शर्मा को 'यशस्वी मुख्यमंत्री' बोलकर बृजभूषण शरण सिंह ने मंच से किया स्वागत, तो ऊर्जा मंत्री भी सांसद का गुणगान करने से नहीं चूके

उन्होंने कहा कि, अब पीड़ितों को यौन शोषण की फोटो लेने के लिए तैयार रहना चाहिए और उनपर हो रहे हमले को रिकॉर्ड करने के लिए किसी को तैयार रखना चाहिए। कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) का ये बयान दिल्ली पुलिस की उस रिपोर्ट के बाद आया है कि जिसमें पुलिस ने कथित तौर पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली दो महिला पहलवानों से सबूत के तौर पर फोटो, ऑडियो और वीडियो उपलब्ध कराने के लिए कहा था।

कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने ट्वीट कर कहा, “बृजभूषण (Brij Bhushan Sharan Singh) के मामले में पुलिस सबूत के तौर पर वीडियो, ऑडियो, कॉल रिकॉर्डिंग, व्हाट्सएप चैट चाहती है। अब पीड़ितों को उनपर हो रहे जुल्म की फोटो लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। इसके लिए पीड़ितों को नोटिस देने के बाद उनका यौन शोषण करना होगा।”

सरकार के आश्वासन के बाद भी पहलवान लगा रहे आरोप
बता दें कि, बीते दिनों केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और पहलवानों के बीच लंबी बातचीत चली थी। इस दौरान सरकार की तरफ से उन्हें आश्वासन दिया गया था। पहलवानों ने भी 15 जून तक धरना प्रदर्शन नहीं करने की बात कही थी। हालांकि, इसके बाद पहलवानों की तरफ से लगातार संगीन आरोप लगाए जाने लगे। उन्होंने दिल्ली पुलिस समेत अन्य पर गंभीर आरोप लगाए थे।

पढ़ें :- अमित शाह पर भड़के कपिल सिब्बल,अगर गृह मंत्री कानून के जानकार होते तो वह केजरीवाल के बारे में न करते ऐसी टिप्पणी

 

Advertisement