देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश कोरोना टीकाकरण के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। यहां एक दिन में पांच लाख से ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड भी यूपी के नाम दर्ज हुआ है। बता दें कि बीते पांच अप्रैल को यूपी में 5,01599 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।
लखनऊ। देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश कोरोना टीकाकरण के मामले में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। यहां एक दिन में पांच लाख से ज्यादा टीकाकरण का रिकॉर्ड भी यूपी के नाम दर्ज हुआ है। बता दें कि बीते पांच अप्रैल को यूपी में 5,01599 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। कोविन पोर्टल पर भी यूपी पहले नंबर पर है। दूसरे और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र और राजस्थान है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का काम तेजी से किया जा रहा है। अभी तक 60,47,808 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। जबकि 11,25,255 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ दी गई है। 5 अप्रैल को प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन की डोज़ दी गई।
एक दिन में मिले 5928 नए मरीज
उधर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की बात करें तो महामारी बहुत तेजी से फ़ैल रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार इजाफा हो रहा है। 24 घंटे के अंदर करीब 1.20 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। प्रदेश में मंगलवार को 1,79,417 लोगों की जांच की गई। इस्नमेँ 5928 लोग संक्रमित मिले। सैंपल की अपेक्षा संक्रमण की दर 3.30 फीसदी पाई गई। जबकि सोमवार को यह 2.10 थी। लखनऊ के बाद प्रयागराज, वाराणसी और कानपुर में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। मौजूदा समय में प्रदेश में 27509 एक्टिव केस हैं। मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सर्वाधिक 1188 नए मरीज मिले। प्रयागराज में 915, वाराणसी में 711, कानपुर नगर में 306, गोरखपुर में 146, सहारनपुर में 144, मेरठ 122, ललितपुर 115 और झांसी में 110 नए मरीज मिले।