गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि, आज कल गहलोत साहब लाल रंग और लाल डायरी से बहुत डरते है, क्योंकि लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छिपे हुए है, करोड़ों रुपए के काले कारोबार का काला चिट्ठा लाल डायरी में है।
Amit Shah In Rajasthan: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। भाजपा के दिग्गज नेता लगातार राजस्थान दौरे पर पहुंचे रहे हैं। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह किसान सहकार सम्मेलन, गंगापुर सिटी में पहुंचे, जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने लाल डायरी का भी जिक्र किया।
गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने कहा कि, आज कल गहलोत साहब लाल रंग और लाल डायरी से बहुत डरते है, क्योंकि लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छिपे हुए है, करोड़ों रुपए के काले कारोबार का काला चिट्ठा लाल डायरी में है। साथ ही कहा कि, कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरु की और हर साल 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के रुप में दे रही है।
आज कल गहलोत साहब लाल रंग और लाल डायरी से बहुत डरते है, क्योंकि लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छिपे हुए है, करोड़ों रुपए के काले कारोबार का काला चिट्ठा लाल डायरी में है।
– श्री @AmitShah, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री pic.twitter.com/JCeGzV9Mhc
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) August 26, 2023
पढ़ें :- Hindi Diwas 2024: पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने देशवासियों को हिन्दी दिवस की दी शुभकामनाएं
कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, राजस्थान में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है और बिजली खरीदी में भी धांधली की जा रही है। उन्होंने कहा, राजस्थान ने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में सभी सीटें मोदी जी की झोली में डाली थी। 2024 में भी जनता फिर से सभी सीटों पर भाजपा को जिताएगी। इसके साथ ही जनता लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए भी तैयार है।