HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Monu Manesar : मोनू मानेसर पर नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप, दो मुस्लिम युवकों की हत्या का रहा है संदिग्ध

Monu Manesar : मोनू मानेसर पर नूंह में हिंसा भड़काने का आरोप, दो मुस्लिम युवकों की हत्या का रहा है संदिग्ध

Nuh Violence : विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने सोमवार को बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया, जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ (BJP District President Gargi Kakkar) ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के साथ पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई थी। पुलिस ने कहा कि यात्रा को नूंह के खेड़ला मोड़ के पास लोगों के एक समूह ने रोक दिया और जुलूस पर पत्थर फेंके गए।

By Abhimanyu 
Updated Date

Nuh Violence : विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) ने सोमवार को बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा का आयोजन किया, जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़ (BJP District President Gargi Kakkar) ने गुरुग्राम के सिविल लाइंस से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा के साथ पुलिस की एक टुकड़ी तैनात की गई थी। पुलिस ने कहा कि यात्रा को नूंह के खेड़ला मोड़ के पास लोगों के एक समूह ने रोक दिया और जुलूस पर पत्थर फेंके गए। इस दौरान हुई गोलीबारी व अन्य हिंसक घटनाओं में 4 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं, हिंसा भड़काने के पीछे मोनू मानेसर (Monu Manesar) का नाम सामने आ रहा है।

पढ़ें :- कर्नाटक के मंगलुरु में मस्जिद पर पत्थरबाजी; पुलिस ने VHP के 5 सदस्य गिरफ्तार

दरअसल, नूंह जिले के नंद गांव के पास विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे। इस बीच, लोगों के एक समूह ने पथराव कर दिया। यह हिंसा गोरक्षकों और भिवानी मौत मामले के आरोपी मोनू मानेसर के मेवात जाने की खबरों पर भड़की। इस साल फरवरी में नासिर और जुनैद की मौत मामले में दर्ज एफआईआर में मोनू मानेसर का नाम था। वहीं, कांग्रेस के विधायक आफताब ने भी मोनू मानेसर (Monu Manesar) पर हिंसा भड़काने का आरोप (Charge of Inciting Violence) लगाया है।

कांग्रेस विधायक अफताब (Congress MLA Aftab) ने कहा कि मोनू मानेसर ने लोगों को भड़काया। पुलिस ने भी लापरवाही की और उनका प्रबंधन ठीक नहीं था। इस घटना से इलाके के भाईचारे को नुकसान हुआ। उन्होंने कहा कि इस इलाके के सदियों पुराने भाईचारे को नुकसान पहुंचाने के लिए उकसाया। मोनू मानेसर समेत कई लोगों ने वीडियो डालकर चैलेंज देकर उकसाया गया। पूरे समाज को टार्गेट किया गया। पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए नूंह विधायक ने कहा कि पुलिस ने भी लापरवाही बरती।

गोलियां चलने के सवाल पर आफताब ने कहा कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को इस मामले से आगाह किया था।

कौन है मोनू मानेसर

पढ़ें :- भारत की वैश्विक नेतृत्व की दावेदारी को झटका! ह्यूमन राइट्स वॉच की रिपोर्ट में मोदी सरकार पर लगे गंभीर आरोप

मोनू मानेसर (Monu Manesar) का पूरा नाम मोहित है और मानेसर का रहने वाला है। वह करीब 12 साल से बजरंग दल (Bajrang Dal) से जुड़ा है। वह पिछले कुछ सालों से गो तस्करों से मुठभेड़ में मुख्य चेहरे के तौर पर सामने आया है। मोनू पर युवक को गोली मारने का भी आरोप लग चुका है। मोनू काउ प्रोटेक्शन टास्क फोर्स (Cow Protection Task Force) का भी सदस्य है। हरियाणा के भिवानी के लोहारू में 16 फरवरी को जली हुई एक बोलेरो कार में दो कंकाल मिले थे।

कार में मरने वालों की पहचान नासिर (25) और जुनैद (35) के रूप पर हुई थी, दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे। दोनों के परिजनों ने उनके अगवा होने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों का भरतपुर से अपहरण किया। इस मामले में पुलिस ने मोनू मानेसर समेत बजरंग दल और गौ रक्षा दल के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था।

जुनैद पर गौ तस्करी के 5 मामले दर्ज थे, जबकि नासिर का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं मिला था। वहीं, जुनैद और नासिर की हत्या को गौ तश्करी से जुड़ा होने का दावा किया गया था।
आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में हरियाणा में महापंचायत बुलाई गई थी। इस महापंचायत में पुलिस को धमकी दी गयी थी कि अगर मोनू के गांव गई तो अपने पैरों पर वापस नहीं जाएगी। वहीं, एसीपी हरिंदर कुमार ने कहा था, अगर जरूरी हुआ तो पुलिस निश्चित रूप से गांव में दाखिल होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...