Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Delhi Odd-Even Formula: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू, 10 तारीख तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

Delhi Odd-Even Formula: दिल्ली में 13 से 20 नवंबर तक ऑड-ईवन नियम लागू, 10 तारीख तक सभी स्कूल रहेंगे बंद

By Abhimanyu 
Updated Date

Delhi Odd-Even Rule: दिल्ली में वायु गुणवत्ता की खराब स्थिति को देखते हुए केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑड-ईवन नियम को लागू करने का फैसला किया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने प्रेस कांफ्रेंस कर वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन नियम (Odd-Even Rule) समेत कई नए नियम लागू किए जाने की जानकारी दी है।

पढ़ें :- Delhi News : सीएम पद संभालते ही आतिशी बोलीं- भरत जी की तरह भगवान राम की खड़ाऊं रखकर चलाऊंगी शासन, आपकी कुर्सी है खाली

दिल्ली सरकार के फैसले के मुताबिक, दिल्ली में ऑड -ईवन 13 से 20 नवंबर तक लागू रहेगा। इसके लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। दिल्ली में BS 3 पेट्रोल और BS 4 डीजल कार पर बैन जारी रहेगा और किसी भी तरह का निर्माण नहीं होगा। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने कहा,  एक सप्ताह के ऑड-ईवन की समीक्षा करके, उस समय जो प्रदूषण की स्थिति होगी उसकी समीक्षा करके आगे का निर्णय लिया जाएगा। ऑड- ईवन नियम के दौरान ऑड वाले दिन, गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 1, 3, 5, 7 और 9 नंबर हैं वो गाड़ियां चलेंगी। ईवन वाले दिन, जिन गाड़ियों के नंबर के लास्ट में 0, 2, 4, 6 और 8 नंबर हैं वो गाड़ियां चलेंगी।

गोपाल राय ने कहा, ‘प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक़ लगातार तापमान का गिरना और हवा की स्पीड बहुत धीमी होना इसकी मुख्य वजह है। आज 436 AQI आ गया है। दिल्ली में पूरे 365 दिन प्रदूषण को कम करने के लिये काम हो रहा है। ऐसे में दिल्ली के लिए समर और विंटर एक्शन प्लान चलाया जा रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘साल 2015 में 109 दिन साफ़ 365 में जो इस साल बढ़कर 206 हो गया है। आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने समीक्षा बैठक की. जिसमें उन्हें वो सारी जारी दी गयी कि अब तक क्या-क्या काम किया गया है।’

सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद

दिल्ली में खराब हवा के बीच क्लास 6, 7, 8, 9 और 11 तक के बच्चों के लिये भी स्कूल 10 नवंबर तक के लिये बंद कर दिए गए हैं। केवल 10वीं और 12वी के बच्चों के लिये स्कूल खुले होंगे क्योंकि उनके बोर्ड एग्जाम आने वाले हैं। इससे पहले पांचवीं तक के सभी स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया था।

पढ़ें :- New CM Atishi: दिल्ली की नई सीएम आतिशी समेत इन नेताओं ने ली शपथ; देखें मंत्रियों की लिस्ट
Advertisement