रेलवे को बुनियादी तौर पर मजबूत करने के बजाय खबरों में बने रहने के लिए ऊपरी तौर पर ही बदलाव किए जा रहे हैं। खरगे ने आरोप लगाया कि लगातार गलत फैसलों की वजह से रेल का सफर असुरक्षित बन गया है।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन दुर्घटना के बाद विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस ट्रेन दुर्घटना में 275 लोगों की जान गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने इस मामले को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र के जरिए कई गंभीर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि, ओडिशा के बालासोर में हुई सड़क दुर्घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है।
दुख की इस घड़ी में देश एक साथ खड़ा है लेकिन इतने कीमती जीवन के नुकसान ने हर भारतीय कीक अंतरात्मा को झकझोर दिया है। इन जिंदगियों का नुकसान अपूरणीय है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, रेलवे को बुनियादी तौर पर मजबूत करने के बजाय खबरों में बने रहने के लिए ऊपरी तौर पर ही बदलाव किए जा रहे हैं। खरगे ने आरोप लगाया कि लगातार गलत फैसलों की वजह से रेल का सफर असुरक्षित बन गया है।
The devastating train accident in Odisha has shocked the nation.
Today, the most crucial step is to prioritise installation of mandatory safety standards to ensure safety of our passengers
My letter to PM, Shri @narendramodi, highlighting important facts. pic.twitter.com/fx8IJGqAwk
पढ़ें :- झारखंड में मोहब्बत और भाईचारे की ही जीत होगी,हम BJP की नफरत और अन्याय की राजनीति कामयाब नहीं होने देंगे: मल्लिकार्जुन खड़गे
— Mallikarjun Kharge (@kharge) June 5, 2023
रेलवे में तीन लाख पद खाली
कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि रेलवे में तीन लाख पद खाली हैं। पूर्वी तट रेलवे में, जहां ये हादसा हुआ, वहां भी 8278 पद खाली हैं। खरगे ने दावा किया कि कई वरिष्ठ पदों पर भी तैनाती नहीं हुई हैं। खरगे ने सवाल किया कि बीते नौ सालों में इन रिक्तियों को क्यों नहीं भरा गया?
कर्मचारियों को ज्यादा करना पड़ता है काम
कांग्रेस अध्यक्ष (Mallikarjun Kharge) ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि, रेलवे बोर्ड खुद इस बात को स्वीकार कर चुका है कि लोको पायलट्स पर काम का दबाव ज्यादा और क्योंकि कर्मचारियों की कमी की वजह से कई घंटे ज्यादा तक काम करते हैं। खरगे ने कहा कि लोको पायलट रेल सुरक्षा के लिए अहम होते हैं, ऐसे में उनकी रिक्तियां क्यों नहीं भरी जा रहीं? इसके साथ ही उन्होंने पत्र में लिखा है कि, 8 फरवरी 2023 को मैसूर में हुए हादसे के बाद साउथ वेस्ट जोनल रेलवे के संचालन अधिकारी ने रेलवे के सिग्नल सिस्टम को दुरुस्त करने की जरूरत बताई थी लेकिन उस चेतावनी को रेल मंत्रालय ने क्यों दरकिनार किया?