HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका पर सरकार का बड़ा कदम, लगाया 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क

प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका पर सरकार का बड़ा कदम, लगाया 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क

टमाटर के बाद प्याज की कीमतों के बढ़ने की आशंका पर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश में प्याज की उपलब्धता बनाए रखने और कीमत नियंत्रित रखने के लिए निर्यात पर 40 प्रतिशत की दर से शुल्क लगा दिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। टमाटर के बाद प्याज की कीमतों के बढ़ने की आशंका पर केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। देश में प्याज की उपलब्धता बनाए रखने और कीमत नियंत्रित रखने के लिए निर्यात पर 40 प्रतिशत की दर से शुल्क लगा दिया है। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना के जरिए 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया है। निर्यात शुल्क उन रिपोर्टों के बीच लगाया गया है जिनमें सितंबर में प्याज की कीमतें बढ़ने की आशंका जताई गई है।

पढ़ें :- यूपी में सात लाख से ज्यादा बच्चे शिक्षा पाने से वंचित, केंद्र सरकार ने दिए राज्यवार आंकड़े

पहले से लग रहा था अनुमान
सरकार ने प्याज के निर्यात पर यह पाबंदी ऐसे समय लगाई है, जब टमाटर के बाद प्याज के भाव आसमान छूने की आशंकाएं जताई जा रही थी। ऐस कहा जा रहा था कि सितंबर से प्याज की कीमतें चढ़ने लगेंगी और आम लोगों को महंगाई के नये झटके देगी। इस आशंका के मद्देनजर पहले से अनुमान था कि सरकार प्याज के निर्यात पर रोक लगाने की दिशा में उपाय कर सकती है।

टमाटर के दाम कुछ कम हुए
बता दें पिछले कुछ महीनों से टमाटर के दाम करीब 200 रुपये तक पहुंच गए थे। हालांकि, अब दाम में कुछ कमी आई है। ज्यादातर जगहों पर अब टमाटर 100 से 120 रुपये किलो तक पहुंच गया है। इसके साथ ही सरकार भी कम दाम में लोगों को टमाटर उपलब्ध करा रही है।

 

पढ़ें :- आखिर कब तक चीजें ऐसे मुफ्त दी जाती रहेंगी, सुप्रीम कोर्ट ने पूछा-रोजगार के अवसर क्यों नहीं दिए जा रहे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...