सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आज नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार, आगमी लोकसभा चुनाव समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। ओपी राजभर ने इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है।
नई दिल्ली। सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने आज नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है। इस मुलाकात मंत्रिमंडल विस्तार, आगमी लोकसभा चुनाव समेत अन्य अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। ओपी राजभर ने इस मुलाकात की तस्वीर को शेयर किया है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि, आज नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से शिष्टाचार मुलाकात कर उत्तर प्रदेश और बिहार के राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किये जाने के लिए प्रस्ताव यथा शीघ्र उत्तर प्रदेश सरकार से दिल्ली सरकार को रिपोर्ट मंगाने पर गंभीर चर्चा हुई।
वहीं, चर्चा है है कि, इस मुलाकात के दौरान यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार और आगमी लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की गयी है। ओपी राजभर ने ये मुलाकात उस समय की है जब शनिवार को जेपी नड्डा लखनऊ में रहेंगे। इसलिए ये मुलाकात बहुत ही अहम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि, बीते काफी दिनों से यूपी में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें लगाई जा रहीं हैं। कहा जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान ओपी राजभर का मंत्री बनना तय हैं। कई मौाकों पर उन्होंने खुद ये बातें कहीं हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि यूपी में कब मंत्रिमंडल विस्तार होता है।