HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बीच नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टर

Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक के बीच नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टर

बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने ही विपक्षी एकता की पहल की थी, जिसके बाद देर रात लगे पोस्टर में उन्हें एक अस्थिर पीएम उम्मीदवार बताया गया है। ऐसी ही कई और बड़े पोस्टर भी बेंगलुरु में लगे दिखे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Opposition Meeting: बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक चल रही है। इस बैठक में 26 दल शमिल हुए हैं। बैठक में आगमी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति बन रही है। विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बेंगलुरु में जगह जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं। हालांकि, इन्हीं पोस्टरों के बीच देर रात कुछ ऐसे पोस्टर भी लगा दिए गए, जिनमें नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  पर निशाना साधा गया था।

पढ़ें :- जनहित के कार्य के लिए अपने मातहत अधिकारियों के सामने बारंबार हाथ जोड़ गिड़गिड़ाना क्या एक कमजोर मुख्यमंत्री की निशानी नहीं : तेजस्वी यादव

बिहार के मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने ही विपक्षी एकता की पहल की थी, जिसके बाद देर रात लगे पोस्टर में उन्हें एक अस्थिर पीएम उम्मीदवार बताया गया है। ऐसी ही कई और बड़े पोस्टर भी बेंगलुरु में लगे दिखे हैं। नीतीश कुमार को अस्थिर पीएम उम्मीदवार बताने के अलावा एक और पोस्टर लगा देखा गया, जिसमें सुल्तानगंज के पुल की तस्वीर लगी थी। ये पुल कुछ ही दिन पहले टूटकर नदी में गिर गया था।

पोस्टर में पहले नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का स्वागत किया गया है और उसके बाद लिखा गया है कि बिहार को नीतीश कुमार ने उजड़ने का गिफ्ट दिया है। पोस्टर में घटना की तारीख का भी जिक्र किया गया है। पोस्टर में उनके इस्तीफे की भी बात कही गई है।

पोस्टर लगाए जाने को लेकर बड़ी सरगर्मी
बता दें कि, इस पोस्टर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अब सीसीटीवी के जरिए इस पोस्टर को लगाने वालों की तलाश की जा हरी है। सवाल ये भी उठ रहा है कि रातोंरात कैसे ये बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए गए। फिलहाल पुलिस ने सुबह-सुबह ऐसे सभी पोस्टरों को हटा दिया है।

 

पढ़ें :- Bihar News : जदयू की नई प्रदेश कमेटी से कई दिग्गज बाहर, चौंका देंगे नए नाम

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...