HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. आर्गेनिक खेती : एक बीग्घा लाल, पीला, हरा शिमला मिर्च की खेती कर कमाया छह लाख रुपया

आर्गेनिक खेती : एक बीग्घा लाल, पीला, हरा शिमला मिर्च की खेती कर कमाया छह लाख रुपया

परंपरागत किसानी छोड़कर आप जब थोड़ा हटकर खेती करेंगे। तभी आप बाजार में जिंदा रहेंगे। इसके लिए आपको लोगों के पास नहीं जाना पड़ेगा। लीक से हटकर जब आप खेती करेंगे तो लोग खुद आपके पास आएंगे। खेती भी किसी व्यापार से कम नहीं है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

गाजीपुर। परंपरागत किसानी छोड़कर आप जब थोड़ा हटकर खेती करेंगे। तभी आप बाजार में जिंदा रहेंगे। इसके लिए आपको लोगों के पास नहीं जाना पड़ेगा। लीक से हटकर जब आप खेती करेंगे तो लोग खुद आपके पास आएंगे। खेती भी किसी व्यापार से कम नहीं है।

पढ़ें :- AAP विधायक गुरप्रीत गोगी ने आत्महत्या की या फिर हुई हत्या? घर पर खाना खाते वक्त लगी थी गोली

प्रगतिशील किसान पंकज राय बोले-हटकर करें खेती, उम्मीद से ज्यादा होगा फायदा

इसको भी जरा हटकर किया जाय तो दूसरे किसी व्यवसाय से ठीक है। इसका मिसाल हैं गाजीपुर जिले में आर्गेनिक ढंग से खेती करने वाले पंकज राय, जिन्होंने पहली बार कश्मीरी केशर का पाली हाउस में लगाया था और ठीक उत्पादन हुआ। उन्होंने लाल, पीला और हरा शिमला मिर्च भी 20 बिस्वा लगाया था, जिसमें तीन लाख रुपये का शिमला मिर्च बेच चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने बीज के लिए भी छोड़ा है। उनका कहना है कि तीन लाख रुपये का बीज का नर्सरी लगाकर भी बिक जाएगा।

तीन लाख की बेची शिमला मिर्च और तीन लाख के बीज बिकने की है उम्मीद

मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर गांव के रहने वाले पंकज राय ने बताया कि ग्लोबलाइजेशन के बाद हमें हटकर और नया करना चाहिए। हर समय बाजार से संपर्क में रहना जरूरी है। पंकज राय आर्गेनिक खेती करते हैं। इस वर्ष पाली हाउस में उन्होंने कश्मीरी केसर और बंगलौर से मंगाकर लाल, पीला व हरा शिमला मिर्च लगाया था। उनका हर उत्पाद पाली हाउस से ही बिक जाता है।

पढ़ें :- केरल में महिला खिलाड़ी के साथ 2 साल तक होता रहा दुष्कर्म; कोचों और सहपाठियों समेत 60 से ज्यादा पर आरोप, 6 अरेस्ट

आर्गेनिक खेती प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आह्वान से प्रभावित होकर किया शुरू

उन्होंने कहा कि यह काम मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर आर्गेनिक खेती शुरू किया। अधिकारी व अन्य बड़े लोगों की गाड़ियां दिन भर उनके यहां सब्जी ले जाने के लिए खड़ी रहती हैं। दूर-दूर से लोग आकर वहां से भिंडी, करैला, लौकी आदि ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि लाल और पीला शिमला मिर्च 150 रुपये किलो बिका, जबकि हरा शिमला मिर्च 50 से 60 रुपये किलो बिका है।

उन्होंने कहा कि अगस्त के अंतिम सप्ताह में इसकी नर्सरी पड़ी थी, अब इसकी समाप्ति हो जाएगी। सिर्फ पाली हाउस में बीज के लिए मिर्च को छोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि शिमला मिर्च बंगलौर से 18000 रुपये प्रति किलो की दर से मंगाया था। 40 हजार रुपये के लगभग कुल खर्च आया था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...