HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. हमारे योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया…चंदौली में बोले अमित शाह

हमारे योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया…चंदौली में बोले अमित शाह

अमित शाह ने कहा, सपा के शासन में हर जिले में एक गुंडा था, लेकिन अब दिखाई पड़ता है क्या? हमारे योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया। अब यूपी में एक जिला, एक गुंडा की जगह यूपी की विकास के लिए वन डिस्ट्रिक्ट और वन प्रोडक्ट योगी जी लाए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

चंदौली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सोमवार उत्तर प्रदेश के चंदौली में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सपा—कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, कमल के निशान पर बटन दबाते ही महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी को दिया हुआ वोट सीधा मोदी जी को मिलने वाला है। कांग्रेस पार्टी कहती है कि पाकिस्तान के पास एटम बम है, PoK मत मांगिए। अरे राहुल बाबा, आप इस देश को नहीं जानते हो, ना चंदौली वाले डरते हैं और ना भाजपा वाले एटम बम से डरते हैं। मैं चंदौली की पवित्र भूमि पर कहकर जाता हूं कि PoK भारत का था, है और हम इसे लेकर रहेंगे।

पढ़ें :- सत्य को असत्य के कपड़े पहनाकर समाज में भ्रांति फैलाने का एक कुत्सित प्रयास कांग्रेस ने किया: अमित शाह

उन्होंने कहा, इस चुनाव में एक ओर 12 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले ये घमंडिया गठबंधन है। वहीं, दूसरी ओर 23 साल तक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहने के बावजूद जिनपर 25 पैसे का भी आरोप नहीं है, ऐसे हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी हैं। एक ओर, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस है…जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलवाई। दूसरी ओर, राम मंदिर बनवाने वाले मोदी जी हैं…आज ये दोनों के बीच का चुनाव है और आपको तय करना है।

साथ ही कहा, सपा के शासन में हर जिले में एक गुंडा था, लेकिन अब दिखाई पड़ता है क्या? हमारे योगी जी ने गुंडों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया। अब यूपी में एक जिला, एक गुंडा की जगह यूपी की विकास के लिए वन डिस्ट्रिक्ट और वन प्रोडक्ट योगी जी लाए हैं।

 

पढ़ें :- आंबेडकर पर टिप्पणी मामले में पीएम मोदी और शाह पर खरगे का वार, बोले-'दोनों बड़े गहरे दोस्त , एक-दूसरे के पाप को धोते हैं...'
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...