HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सीमा पर पाक-चीन रच रहे हैं साजिश, सेना किसी भी खतरे से निपटने में कामयाब: सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद

सीमा पर पाक-चीन रच रहे हैं साजिश, सेना किसी भी खतरे से निपटने में कामयाब: सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। सीमा पर चीन और पाकिस्तान दोनों देशों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। चीन—पाकिस्तान मिलकर हर दिन नए षडयंत्र रच रहे हैं। इसको लेकर सेनाध्यक्ष मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा कि सेना ​किसी भी स्थिति से निपटने को तैयार है। उन्होंने चीन और पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय दोनों भारत के लिए शक्तिशाली खतरा पैदा करते हैं और टकराव की आशंका को दूर नहीं किया जा सकता है।

पढ़ें :- परभणी हिंसा सरकार द्वारा प्रायोजित घटना, देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ हम लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव : नाना पटोले

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम लगातार कर रहा है लेकिन हम आतंकवाद के लिए जीरो टोलरेंस रखते हैं। सेनाध्यक्ष ने कहा कि सही समय आने पर हम इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे। ये एक साफ संदेश है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि उत्तरी सीमाओं को दोबारा संतुलित करने की आवश्यकता है और हमने इसे लागू किया है।

जब तक हम राष्ट्रीय लक्ष्यों और उद्देश्यों को प्राप्त नहीं कर लेते तब तक हमने पूरी तैयारी की हुई है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि एलएसी के मध्य और पूर्वी क्षेत्रों में घर्षण बिंदू हैं, जहां चीन ने बुनियादी ढांचे का विकास किया हुआ है। हमने इन चुनौतियों का सामना किया और आगे बढ़े।

उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ लद्दाख ही नहीं बल्कि पूरे एलएसी पर उच्च स्तर की निगरानी की हुई है। कोर कमांडर स्तर के आठवें दौर की बातचीत हो चुकी है, अब 9वें दौर की वार्ता का इंतजार है। सेनाध्यक्ष ने कहा कि हमें बातचीत के लिए जरिए समाधान निकालने की उम्मीद है।

पढ़ें :- राहुल गांधी के परभणी दौरे पर देवेंद्र फडणवीस, बोले-नफरत फैलाने का उनका काम है, जो आज यहां कर गए
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...