HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pakistan Taliban Border : तालिबान ने बॉर्डर पर रोक दी अनाज की हजारों ट्रक,दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा

Pakistan Taliban Border : तालिबान ने बॉर्डर पर रोक दी अनाज की हजारों ट्रक,दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। अफगानिस्तान अब पाकिस्तान को भी आंख दिखा रहा है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pakistan Taliban Border : पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रिश्तों में खटास बढ़ती जा रही है। अफगानिस्तान अब पाकिस्तान को भी आंख दिखा रहा है। अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार ने पाकिस्तान को होने वाली अनाज, सब्जियां और फलों की सप्लाई को सीमा पर ही रोक दिया है। खबरों के अनुसार, कम से कम 6000 ऐसी ट्रकें अफगानिस्तान से पाकिस्तान को जाने वाली तोरखम सीमा पर फंसे हुए हैं, जिसमें जरूरी सामानों की खेप है। अगर सही समय पर ट्रकें पाकिस्तान नहीं पहुंचते हैं तो इससे कई हिस्से में समस्या पैदा हो सकती है, और ट्रकों में लदे अनाज, फल और सब्जियां खराब होने खतरा बना हुआ हैं। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ तनाव की वजह से रविवार को तोरखम सीमा के दरवाजे बंद कर दिए थे।

पढ़ें :- Mark Zuckerberg : मार्क जुकरबर्ग के बयान पर मेटा ने मांगी माफी , कहा 'अनजाने में हुई गलती'

इस्लामाबाद और काबुल के बीच आवाजाही और व्यापार के लिए खासतौर पर इस ट्रांजिट रूट का इस्तेमाल किया जाता है। दोनों देशों से सीमा को खोलने को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं निकल सका है।

दोनों देशों के बीच खड़े हुए इस नये संकट तोरखम सीमा के बंद  से होने से न सिर्फ पाकिस्तानी ट्रेडर्स का नुकसान हो रहा है, बल्कि अफगान ट्रेडर्स को भी बड़े नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

पढ़ें :- Gaza ceasefire talks : क़तर ने कहा कि गाजा संघर्ष विराम वार्ता ‘अंतिम चरण’ में ,  प्रयास जारी है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...