देश में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2.57 लाख केस आए हैं, जबकि 4194 लोगों की कोरोना से जान चली गयी है। वहीं, कोरोना से हो रही मौतों से दहशत मची हुई है।
नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है लेकिन मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2.57 लाख केस आए हैं, जबकि 4194 लोगों की कोरोना से जान चली गयी है। वहीं, कोरोना से हो रही मौतों से दहशत मची हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में उतरा चढ़ाव बीते कई दिनों से बना हुआ है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,57,299 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,62,89,290 पहुंच गई है।
वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 4,194 कोरोना मरीजों की जान चली गई। इसके साथ ही कोविड संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,95,525 पहुंच गई है। बता दें कि पिछले करीब 10 दिन से हर रोज मरने वालों की संख्या 4 हजार से ऊपर बनी हुई है।
गौरतलब है कि, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में अभी तक कुल 32,64,84,155 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 20,66,285 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।