HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Paresh Rawal Birthday Special: अपने बॉस की बेटी पर दिल हार बैठे थे परेश रावल, ऐसे दिया शादी का प्रस्ताव

Paresh Rawal Birthday Special: अपने बॉस की बेटी पर दिल हार बैठे थे परेश रावल, ऐसे दिया शादी का प्रस्ताव

बॉलीवुड फेमस एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) आज अपना 68 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे. परेश रावल (Paresh Rawal) का जन्म 30 मई 1955 मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में अगर बात परेश रावल की हो तो वह उम्दा कलाकारों में से एक हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Paresh Rawal Birthday Special: बॉलीवुड फेमस एक्टर परेश रावल (Paresh Rawal) आज अपना 68 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे. परेश रावल (Paresh Rawal) का जन्म 30 मई 1955 मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में अगर बात परेश रावल की हो तो वह उम्दा कलाकारों में से एक हैं। चाहे कॉमेडी हो, गंभीर किरदार हो या फिर खलनायकी, उन्होंने हर किरदार को पर्दे बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है।

पढ़ें :- Nikki Tamboli Pic: ईद के मौके पर देसी अवतार में निक्की तंबोली ने कराया फोटोशूट

परेश रावल ने फिल्मों की दुनिया में तो अपने दमदार अभिनय के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई ही है लेकिन असल जिंदगी में भी वह दिल जीतने का हुनर रखते हैं। उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं रही है।

एक बार खुद अभिनेता ने अपनी इस बेहद दिलचस्प प्रेम कहानी का खुलासा किया था। तो चलिए जन्मदिन पर उनकी जिंदगी के इस खूबसूरत पहलू के बारे में जानते हैं।


अभिनेता परेश रावल ने पहली बार एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेम कहानी का खुलासा किया था। उस दौरान अभिनेता बताया था कि कैसे उनका दिल अपने ही बॉस की बेटी पर आ गया था और फिर उन्होंने ठान लिया की पत्नी तो इसी लड़की को बनाना है। परेश ने बताया कि जब उन्होंने स्वरूप संपत को प्रपोज किया, तो उनसे क्या कहा था?

परेश रावल ने अपने दोस्त से कहा कि मैं इस लड़की से शादी करूंगा और ठीक इसके 12 साल बाद उन्होंने उसी लड़की से शादी कर ली। साक्षात्कार के दौरान परेश रावल बताया कि उस वक्त उस वक्त मेरे दोस्त महेंद्र जोशी मेरे साथ थे और जब मैंने इस बारे में बात की तो उन्होंने मुझसे कहा, तुझे पता है तू जिस कंपनी में काम कर रहा है उस बॉस की बेटी है वह।

पढ़ें :- महाकुंभ गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले डायरेक्टर रेप केस में गिरफ्तार

अब परेश रावल तो पहले ही सीधे शादी करने की ठान चुके थे, तो उन्होंने भी कह दिया, किसी की भी बेटी हो, बहन हो, मां हो, मैं इसके साथ शादी करुंगा।परेश रावल ने बताया कि कैसे स्वरूप संपत से प्यार हो जाने के बाद उन्होंने शादी के  लिए प्रपोज किया था।

अपने दोस्त से बात होने के दो-तीन महीने के बाद परेश रावल ने स्वरूप संपत के आगे अपने मन की बात रखते हुए कहा कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, लेकिन मुझसे यह मत कहना कि चलो एक दूसरे को जानते हैं..क्योंकि मरते दम तक कोई किसको नहीं जान सकता है। इसके बारह साल बाद परेश रावल और स्वरूप संपत ने 1987 में शादी कर ली।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...