HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Solar Storm: सूर्य की भयानक लहरों में फंसा अंतरिक्षयान, देखिये वीडियो

Solar Storm: सूर्य की भयानक लहरों में फंसा अंतरिक्षयान, देखिये वीडियो

Parker Solar Probe Captured Solar Storm: अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने सोलर मिशन पार्कर सोलर प्रोब को लेकर एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो में पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) के कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि इस अंतरिक्षयान के कैमरे के सामने से कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejection - CME) निकल रहा है और उसकी रगड़ से निकलने वाली आवाज आवाज सुनाई पड़ रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Parker Solar Probe Captured Solar Storm: अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने अपने सोलर मिशन पार्कर सोलर प्रोब को लेकर एक वीडियो साझा किया है। यह वीडियो में पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) के कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसमें देखा जा सकता है कि इस अंतरिक्षयान के कैमरे के सामने से कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejection – CME) निकल रहा है और उसकी रगड़ से निकलने वाली आवाज आवाज सुनाई पड़ रही है।

पढ़ें :- Argentina Wildfire: अर्जेंटीना में जंगली आग ने राष्ट्रीय उद्यान का 3,500 हेक्टेयर क्षेत्र नष्ट कर दिया,हवाई अभियान चलाना मुश्किल

दरअसल, कोरोनल मास इजेक्शन (Coronal Mass Ejection), सूर्य के वायुमंडल से निकलने वाले अति गर्म प्लाज्मा के भयानक विस्फोट से पैदा होती है। अगर यह धरती तक पहुंच जाए, तो रेडियो ब्लैकआउट कर सकती है। इनसे सैटेलाइट्स नष्ट हो सकती हैं। यही नहीं बिजली के ग्रिड उड़ा सकती हैं। या उन्हें बंद कर सकती हैं। इस घटना पर नासा ने कहा कि पार्कर सोलर प्रोब से जो कोरोनल मास इजेक्शन टकराई है, वो अब तक के सबसे ताकतवर सौर तूफानों में से एक रही है। अगर आप इसका वीडियो देखेंगे तो 14 सेकेंड के बाद सौर तूफान से पार्कर सोलर प्रोब टकराता है। उस समय प्रोब सौर लहर से दाहिनी दिशा में जा रहा है।


इस सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि पार्कर सोलर प्रोब (Parker Solar Probe) इस सौर लहर में खुद को सुरक्षित बचा ले गया। साथ ही उसने फोटो ली और वीडियो भी बनाया। इतने नजदीक से ली गई यह सौर तूफान की पहली तस्वीर या वीडियो है। जॉन्स हॉपकिंस एप्लाइड फिजिक्स लेबोरेटरी (Johns Hopkins Applied Physics Laboratory) के अनुसार कोरोनल मास इजेक्शन कई बार इतने ताकतवर मैग्नेटिक फील्ड पैदा करती हैं, जो अरबों टन प्लाज्मा छोड़ती हैं। इनमें से कई 96.56 से 3057.75 किलोमीटर प्रति सेकेंड की गति से चलती हैं।

पढ़ें :- कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो की कौन लेगा जगह? भारतीय मूल की अनीता आनंद भी हटीं रेस से

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...