HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Parliament Monsoon Session: सांसद संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित

Parliament Monsoon Session: सांसद संजय सिंह पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें पूरे मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा सभापति ने कहा कि संजय सिंह ने बार बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Parliament Monsoon Session: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। उन्हें पूरे मानसून सत्र से निलंबित कर दिया गया है। राज्यसभा सभापति ने कहा कि संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बार बार मना करने के बाद भी सदन की कार्यवाही को बाधित की। इसलिए उन्हें पूरे मानसून सत्र के लिए निलंबित किया गया है। राज्यसभा सभापति ने ये कार्यवाई पीयूष गोयल की शिकायत पर की। सांसद पीयूष गोयल ने कहा था कि सरकार चर्चा को तैयार है फिर भी कारवाई बाधित की जा रही है।

पढ़ें :- अमेरिका में अडानी के ख़िलाफ़ जो मामला सामने आया वह बेहद ही आश्चर्यजनक, बीजेपी वाले इनके साथ ही हैं खड़े: संजय सिंह

वहीं, संजय सिंह (Sanjay Singh) के मानूसन सत्र से निलंबित किए जाने पर आप नेता सौरभ भारद्वाज का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, अगर संजय सिंह (Sanjay Singh) को सच्चाई की आवाज उठाने के लिए निलंबित किया गया है तो हम उससे बिल्कुल भी दुखी नहीं हैं। हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी लेकिन यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

बता दें कि, मणिपुर में पिछले ढाई महीने से हो रही हिंसा को लेकर विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी से बयान देने की मांग कर रहे हैं। विपक्ष सदन में इसी मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है। इसके चलते सदन के दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष की नारेबाजी और हंगामा जारी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...