SDM Jyoti Maurya Bhojpuri Song : इन दिनों देश में पीसीएस ज्योति मौर्य केस (PCS Jyoti Maurya Case)की बड़ी चर्चा हो रही है। लगभग रोज कुछ न कुछ क्लू जरूर निकलकर सामने आ रहे हैं। इस पूरे केस में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)पूरी दिलचस्पी दिखा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media)पर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry)को समाज के हर मुद्दे का हितैषी बताया जाता है, जो किसी न किसी मुद्दे पर तत्काल गाने बना देते हैं।
SDM Jyoti Maurya Bhojpuri Song : इन दिनों देश में पीसीएस ज्योति मौर्य केस (PCS Jyoti Maurya Case)की बड़ी चर्चा हो रही है। लगभग रोज कुछ न कुछ क्लू जरूर निकलकर सामने आ रहे हैं। इस पूरे केस में भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema)पूरी दिलचस्पी दिखा रहा है। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry)को समाज के हर मुद्दे का हितैषी बताया जाता है, जो किसी न किसी मुद्दे पर तत्काल गाने बना देते हैं। ऐसा ही कुछ यूपी के एसडीएम कांड या फिर ज्योति मौर्य केस में भी हुआ है। इस गाने के माध्यम से SDM की कहानी को बखूबी दिखाया गया है।
अब तक ज्योति और आलोक मौर्य पर कुल 10 से ज्यादा गाने बन चुके हैं। इन गानों को सोशल मीडिया सपोर्ट के अलावा खूब प्यार भी मिल रहा है। कुछ गाने ऐसे हैं जिसमें आलोक मौर्य की बेबसी को बयां किया गया है तो वहीं, कुछ गाने ऐसे भी हैं जिनमें दोनों की आई दूरियों को दिखाया गया है। हाल ही में पांच जुलाई को जो गाना रिलीज किया गया है वो टॉप पर चल रहा है।
इस गाने केा चंदा शर्मा ने गाया है। इस अब तक कुछ 12 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर ‘एसडीएम बनते ही भूल गईलु’ चल रहा है। इस गाने को अब तक छह लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके गायक रितिक पांडेय थे। गाने के लिरिक्स गुरुदेव जी थे और म्यूजिक अमन रॉक ने दिया था।