बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) अपने पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के साथ विवाद को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। दोनों के बीच के विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरीं और लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मामले में खुलकर प्रतिक्रिया दी।
PCS Jyoti Maurya : बरेली की एसडीएम ज्योति मौर्य (SDM Jyoti Maurya) अपने पति आलोक मौर्य (Alok Maurya) के साथ विवाद को लेकर काफी चर्चा में रही हैं। दोनों के बीच के विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरीं और लोगों ने सोशल मीडिया पर इस मामले में खुलकर प्रतिक्रिया दी। वहीं, अब ज्योति मौर्य उन लोगों के खिलाफ बड़ा कदम उठाने वाली हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर उनका मज़ाक उड़ाया या उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की।
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर ज्योति मौर्य (Jyoti Maurya) को लेकर कई तरह की मीम्स (Memes), जोक्स (Jokes), रील्स (Reels) और अश्लील गाने बनाकर वायरल किए गए हैं। इसको लेकर एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में ज्योति मौर्य ने कहा कि वे उन सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाएंगी, जिन्होंने इस तरह की हरकत करके उनका चरित्र हनन करने की कोशिश की है। पति से विवाद पर उन्होंने कहा कि बाहर वालों को तो क्या ही कहना। जिन्हें मेरी मान मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए था, उन्होंने ही खुद सबके सामने मेरा तमाशा बनाया। आलोक (Alok Maurya) ने खुद घर की बातों को बाहर लाने का काम किया है तो इसमें बाहर वालों को क्या ही बोला जा सकता है।
एसडीएम (SDM Jyoti Maurya) ने आगे कहा कि भले ही अब आलोक कह रहे हैं कि वो समझौता करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ये कोई नहीं जानता कि उन्होंने मेरे साथ क्या-क्या किया है। महिला चाहे कोई भी हो। चाहे वो नौकरी करने वाली हो या एक गृहणी (Housewife), सेल्फ रिस्पेक्ट (Self respect) सभी को प्यारी होती है। मैंने उनसे अलग होने का जो भी फैसला लिया वो सही है।