HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है, इंडिया गठबंधन देने जा रहा है चौंकाने वाला रिजल्ट: लालू यादव

बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है, इंडिया गठबंधन देने जा रहा है चौंकाने वाला रिजल्ट: लालू यादव

लालू यादव ने कहा, राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सके। तो साथियों होशियार रहना है, चौकन्ना रहना है, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है, बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है। इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार को आएंगे। इससे पहले आए एग्जिट पोल ने सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। इन सबके बीच राजद प्रमुख लालू यादव का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, साथियों होशियार रहना है, चौकन्ना रहना है, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है, बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है।

पढ़ें :- BJP ने जितना पैसा अपने अरबपति मित्रों को दिया है उससे ज़्यादा INDIA गठबंधन ग़रीबों को उनकी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए देगा : राहुल गांंधी

लालू यादव ने एक्स पर लिखा कि, लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव में आपने जिस तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर इंडिया गठबंधन के पक्ष में जमकर मतदान किया इसके लिए मैं आप सभी का हृदय से आभारी हूं। मैं आभारी हूं इंडिया गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के एक-एक कार्यकर्ता का जिसने चुनाव के दौरान भीषण गर्मी की परवाह किए बिना पूर्ण मनोयोग के साथ संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण को बचाने के लिए दिन-रात एक कर दिया।

साथियों, मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जो मुहीम हमने शुरू की थी उसको अभी मंजिल पर पहुंचाना बाकी है, जनता ने अपना मत इंडिया गठबंधन की विजय के तौर पर दे दिया है लेकिन इस जनमत को सुरक्षित परिणाम तक पहुंचाना हमारा दायित्व है, इसलिए बिना रुके, बिना थके मतगणना स्थल पर जोश, उमंग और उत्साह के साथ सक्रिय रहें और सुनिश्चित करें कि बिहार की जनता का दिया एक-एक मत सुरक्षित रहे जिससे कि हमारा लोकतंत्र, संविधान और आरक्षण भी सुरक्षित रह पाए।

उन्होंने आगे लिखा कि, राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता होने के नाते हम सभी का यह दायित्व है कि हम जनता के मत की रक्षा कर सकें और झूठ के खिलाफ सत्य की इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचा सके। तो साथियों होशियार रहना है, चौकन्ना रहना है, एक-एक वोट की गिनती सजगता के साथ करानी है, बिहार में और देश में फिर से जनता की सरकार आ रही है। इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से चौंकाने वाले रिजल्ट देकर जा रहा है। सारे मनोवैज्ञानिक प्रोपेगेंडा धरे के धरे रह जाएंगे, जनता के साथ मिलकर हम जनता की सरकार बनाएंगे।

 

पढ़ें :- राहुल गांधी, बोले-BJP-RSS आपको वनवासी कहकर जल-जंगल-जमीन छीनना चाहती है, जबकि इस पर सबसे पहला अधिकार आपका

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...