पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन उछाल देखने को मिल रहा है। तेल के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। आज राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन उछाल देखने को मिल रहा है। तेल के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। आज राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल 25 पैसे और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। ये बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 90.99 रुपये हो गया है। वहीं डीजल 81.42 रुपये प्रति लीटर बिकेगा।
मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु में आज पेट्रोल की नई कीमत क्रमश: 97.34, 92.90, 91.14, 94.01 रुपये प्रति लीटर है। वहीं इन शहरों में डीजल का दाम क्रमश: 88.49, 86.35, 84.26, 86.31 रुपये प्रति लीटर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम बढ़ना जारी है। बीते मंगलवार को कच्चा तेल सात सप्ताह के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। लेकिन कई राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान कच्चा तेल महंगा होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल का दाम नहीं बढ़ा था। उस दौरान पेट्रोल 77 पैसे और डीजल 74 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया था। अब लगातार तीन दिन में पेट्रोल 62 पैसे और डीजल 69 पैसे प्रति लीटर महंगा हो चुका है।