HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Pizza fire In Restaurant : स्पेन के रेस्टोरेंट में Fire Pizza से लगी आग, 2 लोगों की मौत व 12 घायल

Pizza fire In Restaurant : स्पेन के रेस्टोरेंट में Fire Pizza से लगी आग, 2 लोगों की मौत व 12 घायल

जरा सी लापरवाही से बड़े बड़े हादसे हो जाते है। एक ऐसा ही हादसा उस समय हो गया जब स्पेन की राजधानी मैड्रिड  में फायर पिज़्ज़ा सर्व करते वक्त एक रेस्टोरेंट में आग लग गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Pizza fire In Restaurant: जरा सी लापरवाही से बड़े बड़े हादसे हो जाते है। एक ऐसा ही हादसा उस समय हो गया जब स्पेन की राजधानी मैड्रिड  में फायर पिज़्ज़ा सर्व करते वक्त एक रेस्टोरेंट में आग लग गई। यह घटना  शुक्रवार की है। रेस्टोरेंट में लगी आग की इस घटना में 2 लोगों की मौत और लगभग लोग  12 घायल हो गए। खबरों के अनुसार, वेटर ने पिज़्ज़ा पर अल्कोहल डालकर आग लगाई थी जो पास में रखे प्लास्टिक के फूलों तक पहुंच गई और आग फैल गई।
आग रेस्टोरेंट के मेन गेट की ओर लगी, जिसके कारण लोगों को जान बचाकर भागना मुश्किल हो गया।अचानक लगी आग से वहां भगदड़ का माहौल बन गया ।  उस समय वहां लगभग 30 लोग खाना खाने के लिए मौजूद थे. उनके अलावा रेस्तरां के भी कई कर्मचारी थे।

पढ़ें :- EU welcomes Gaza ceasefire : यूरोपीय संघ ने गाजा में युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...