HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पीएम मोदी पश्चिम बंगाल को देंगे तीन परियोजनाओं की सौगात, सात फरवरी को करेंगे उद्धघाटन

पीएम मोदी पश्चिम बंगाल को देंगे तीन परियोजनाओं की सौगात, सात फरवरी को करेंगे उद्धघाटन

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेट्रोलियम मंत्रालय और सड़क परिवहन विभाग की तीन परियोजनाओं का उद्धाटन करने के लिए बंगाल जायेंगे। उनका ये दौरान सात फरवरी को है। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी जानकारी दी।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

हल्दिया में प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे उनकी लागत करीब 5 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है। बता दें कि, बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा बेहद ही अहम माना जा रहा है।

बता दें कि बंगाल में अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है और इस चुनाव में भाजपा ने 200 सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 15 दिन में यह दूसरा बंगाल दौरा होगा।

इससे पहले पीएम मोदी 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के मौके पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उस समय विवाद की स्थिति पैदा हो गई थी, जब ममता बनर्जी ने भाषण देने से इनकार तक कर दिया था।

 

पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...