एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम (England Team) के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के रन आउट पर बवाल बढ़ता जा रहा है। अब इस विवाद पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी कूद पड़े हैं।
नई दिल्ली। एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड टीम (England Team) के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के रन आउट पर बवाल बढ़ता जा रहा है। अब इस विवाद पर ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) भी कूद पड़े हैं। ब्रिटिश पीएम ने इस मामले में प्रतिक्रिया देते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर तंज कसा है।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के रन आउट (Run Out) पर इंग्लैंड टीम के कप्तान (England team captain) बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के बयान का समर्थन करते हुए ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने इसे खेल भावना के विपरीत बताया है। ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के प्रवक्ता ने एक मीडिया सम्मेलन में कहा कि पीएम सुनक इस मसले पर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की बात से सहमत हैं। स्टोक्स ने कहा कि इस तरह का रन आउट खेल भावना के विरुद्ध है। हम ऑस्ट्रेलिया (Australia) की तरह मैच नहीं जीतना चाहते हैं।
क्या है विवाद
दरअसल, लॉर्ड्स के मैदान में एशेज सीरीज (Ashes Series) के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड (England) की दूसरी पारी के 52वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज (Australian bowler) कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने बल्लेबाजी कर रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को बाउंसर फेंकी, लेकिन बेयरस्टो ने गेंद पर कोई शॉट नहीं खेला।
बेयरस्टो बाउंसर गेंद पर नीचे झुककर खुद का बचाव करते हुए नजर आए। इसके बाद ओवर खत्म होने पर वह गेंद को छोड़ अपने साथी खिलाड़ी से बातचीत करने के लिए जैसे ही क्रीज से आगे बढ़े तो विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को थ्रो कर गिल्लियां बिखेर दी। इसके बाद इस तरह से स्टंपिंग करने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
बता दें कि इस टेस्ट मैच में मेजबान इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से मात दी। इसी के साथ इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से बढ़त बना ली है।