HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भोपाल में होने वाला PM का रोड शो दूसरी बार हुआ रद्द, मंगलवार को मध्यप्रदेश पहुंचेंगे मोदी

भोपाल में होने वाला PM का रोड शो दूसरी बार हुआ रद्द, मंगलवार को मध्यप्रदेश पहुंचेंगे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री भोपाल और शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी (Pm Modi) हरी झंडी भी दिखायेंगे।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे हैं। यहां पर प्रधानमंत्री भोपाल और शहडोल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही भोपाल में दो वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी (Pm Modi) हरी झंडी भी दिखायेंगे। इसके बाद वो भाजपा बूथ विस्तारक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इन सब कार्यक्रम के बीच उनका भोपाल में आयोजित होने वाला रोड शो स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले भी प्रधानमंत्री का रोड शो भोपाल में रद्द हुआ था।

पढ़ें :- स्कूल में बगैर अभिभावक कीअनुमति बच्चों को पहनाई सैंटा ड्रेस तो होगा कड़ा एक्शन,जानें क्या है आयोग का आदेश?

अप्रैल महीने में आए थे भोपाल
बता दें कि, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) एक अप्रैल को भोपाल आए थे। उस दौरान भी रोड शो की तैयारी की गयी थी। हालांकि, इस दौरान इंदौर में बाउंड्री के ऊपर की छत गिरने से बड़ा हादसा हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गयी है। इस वजह से पीएम मोदी (Pm Modi)  का रोड शो रद्द कर दिया गया था।

प्रशासन ने शुरू की तैयारी
प्रशासन मौसम को देखते हुए कार्यक्रम में बदलाव से जुड़े सभी विकल्पों के अनुसार तैयारी कर रहा है। भोपाल एयरपोर्ट पहुंचने पर मौसम खराब हुआ तो प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। अभी उनके एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी पहुंचने का कार्यक्रम है। यहां से सड़क मार्ग से रानी कमलापति स्टेशन जाएंगे। इसके बाद वह सड़क मार्ग से लाल परेड ग्राउंड पहुंचेंगे। इस दौरान ही राजभवन से पुलिस कंट्रोल रूम तक उनका रोड शो प्रस्तावित था। खराब मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल के लालपुर गांव में ठहरने की संभावनाओं पर भी विचार किया जा रहा है। इसके लिए गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं को देखा गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...