HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Power Supply Stopped: आज लखनऊ के इन बड़े इलाकों में ठप रही है बिजली सप्लाई

Power Supply Stopped: आज लखनऊ के इन बड़े इलाकों में ठप रही है बिजली सप्लाई

राजधानी के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहने की वजह से बिजली संकट झेलना पड़ेगा।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

लखनऊ में आज गुरुवार को कई बड़े इलाकों में रहने वालों को बिजली संकट से जूझना पड़ेगा। राजधानी के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहने की वजह से बिजली संकट झेलना पड़ेगा। लेसा के अनुरक्षण कार्य की वजह से विभूतिखंड, विराजखंड, मंत्री आवास, अपट्रॉन, नादरगंज, न्यू कैंट, विश्वविद्यालय, चंदननगर, संपूर्णानंद समेत 15 उपकेंद्र ठप रहेंगे।

पढ़ें :- 16 January ka Itihas: ये हैं आज के दिन की प्रमुख ऐतिहासिक घटनाएं

गोमतीनगर के विभूतिखंड 1,2,3 सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। विराजखंड उपकेंद्र के विनम्रखंड 1,2,3 और विराजखंड पांच, तथवा गांव में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगा। वहीं ठाकुरगंज, चौपटियां, हरदोई रोड, मानसरोवर, सरोजनीनगर में भी कई घंटे तक बिजली सप्लाई ठप (Power Supply Stopped) रहेगी।

यहां सुबह से 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगा बिजली संकट

वहीं जीपीआरए उपकेंद्र के आदिलनगर फीडर और कुर्सी रोड फीडर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बंद रहेगा। वहीं सृष्टि उपकेंद के सुलभ आवास फीडर सुबह 10 बजे से चार बजे तक बंद रहेगा। अपट्रॉन उपकेंद्र के अंतर्गत कश्मीरी बाग, मल्लपुर, शेखपुर हबीबपुर, अहिरनखेड़ा, भूहर, पक्काबाग में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली संकट (Power Crisis) से जूझना पड़ेगा।

पढ़ें :- विधायक ही नहीं यूपी सरकार के मंत्री ने भी की थी मुकेश श्रीवास्तव और उससे जुड़े लोगों के भ्रष्टाचार की शिकायत, आखिर कब कसेगा शिकंजा?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...