HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Prabhat Kumar Verma jeevan Parichay: गौरा विधानसभा में चला मोदी का जादू, प्रभात कुमार वर्मा पहली बार बने विधायक

Prabhat Kumar Verma jeevan Parichay: गौरा विधानसभा में चला मोदी का जादू, प्रभात कुमार वर्मा पहली बार बने विधायक

Prabhat Kumar Verma jeevan Parichay: यूपी (UP) के गोंडा जिले (Gonda District) में निर्वाचन क्षेत्र - 301, गौरा विधानसभा सीट (Constituency - 301, Gaura Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर प्रभात कुमार वर्मा (Prabhat Kumar Verma)  पहली बार उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में विधायक चुने गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Prabhat Kumar Verma jeevan Parichay: यूपी (UP) के गोंडा जिले (Gonda District) में निर्वाचन क्षेत्र – 301, गौरा विधानसभा सीट (Constituency – 301, Gaura Assembly seat) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के टिकट पर प्रभात कुमार वर्मा (Prabhat Kumar Verma)  पहली बार उत्तर प्रदेश की 17वीं विधानसभा (17th Legislative Assembly of Uttar Pradesh) में विधायक चुने गए हैं। गौरा विधानसभा सीट (Gaura Assembly seat) पर 2017 चुनाव में मोदी लहर (Modi wave) का असर यहां साफ नजर आया। पार्टी को करीब 41 फीसदी से ज्यादा वोट आए। बीजेपी के जहां प्रभात कुमार वर्मा को 72455 मत मिले, तो वही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party)  के कैंडिडेट राम प्रताप सिंह 42600 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे। गौरा विधानसभा सीट (Gaura Assembly seat)  में अब तक सम्पन्न हुए चुनावों में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशियों को जीत मिली है।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला

जीवन शैली और शिक्षा

प्रभात कुमार वर्मा (Prabhat Kumar Verma)  मूल रूप से सैदापुर ग्राम, जमालजोत, माद्दो बाज़ार गोंडा के रहने वाले हैं। उन्होंने वर्ष 1993 में कानपुर यूनिवर्सिटी (Kanpur University) से स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी (Lucknow University) से वर्ष 1996 में एलएलबी भी की है।

 

एफिडेविट के अनुसार प्रभात कुमार वर्मा की अचल संपत्ति का ब्यौरा

पढ़ें :- फेमस कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान आभूषण चोरी करने के आरोप में पुलिस ने 15 महिलाओ को किया गिरफ्तार

अचल संपत्ति के रूप में प्रभात कुमार वर्मा (Prabhat Kumar Verma)  के नाम पर गोंडा में 0.375 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 7,00,000 है। इसके साथ ही उनके नाम पर संडापुर ग्राम, जमालजोत, गोंडा में 2001 वर्ग फीट की गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 6,00,000 है। इसके अतिरिक्त प्रभात कुमार वर्मा (Prabhat Kumar Verma)  के नाम पर पन्त नगर, सिविल लाइन शहर में आवासीय भूमि है, जिसका मूल्य 45,00,000 है।

ये है पूरा सफरनामा

नाम – प्रभात कुमार वर्मा
निर्वाचन क्षेत्र – 301, गौरा विधानसभा सीट
जिला – गोंडा,
दल – भारतीय जनता पार्टी
पिता का नाम – ठाकुर प्रसाद वर्मा
जन्‍म तिथि – 15 जनवरी, 1969
जन्‍म स्थान – सैदापुर गोण्डा
धर्म – हिन्दू
जाति – पिछड़ी जाति (कुर्मी)
शिक्षा – स्नातकोत्तर, एलएलबी
विवाह तिथि – 16 अप्रैल, 1991
पत्‍नी का नाम – पुष्पा वर्मा
सन्तान – दो पुत्र
व्‍यवसाय – वकालत, उद्योग
मुख्यावास – ग्राम- सैदापुर, पोस्ट- मददौबाजार, जिला- गोण्डा

2012 में अस्तित्व में आई गौरा विधानसभा सीट

गोंडा जिले में 2012 विधानसभा चुनाव से पहले 6 ही सीटें थीं, 2012 में ये गौरा सीट अस्तित्व में आई। उस समय यहां से सपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला था। जिसमें समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट कुंवर आनंद सिंह ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल कलाम मलिक को हराया था। गौरा विधानसभा सीट (Gaura Assembly Seat) पर कुल मातादाताओं की अुनमानित संख्या 2,919,34 है। इनमें एक लाख 61 हजार से ज्यादा पुरुष मतदाता और एक लाख 30 हजार से ज्यादा महिला वोटरों की संख्या है।

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...